Haldi For Health: इन चार तरीकों से करें हल्दी का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

Health Benefits Of Turmeric: हमारी किचन में मौजूद कई ऐसे मसाले हैं जिनका इस्तेमाल हम हर रोज खाना पकाने में करते हैं, और उन्हीं में से एक है हल्दी. जिसका इस्तेमाल रंग और स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Haldi For Health: हर भारतीय घर में हल्दी को आमतौर पर सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है.

Health Benefits Of Turmeric: हमारी किचन में मौजूद कई ऐसे मसाले हैं जिनका इस्तेमाल हम हर रोज खाना पकाने में करते हैं, और उन्हीं में से एक है हल्दी. जिसका इस्तेमाल रंग और स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. हल्दी को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन हल्दी (Haldi For Health) की तासीर गर्म होती है इसलिए इसे गर्मियों के मौसम में सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जाना बेहतर है. हल्दी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. हर भारतीय घर में हल्दी को आमतौर पर सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि इसका कड़वा स्वाद हममें से ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आता. अगर आप भी हममें से एक हैं तो हम आपको हल्दी को डाइट में शामिल करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं. जिन्हें आप आसानी से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं हल्दी को डाइट का हिस्सा-

हल्दी दूध-

अगर आप सब्जी के अलावा हल्दी का सेवन करना चाहते हैं, तो आप दूध में डालकर हल्दी का सेवन कर सकते हैं. हल्दी वाले दूध का सेवन करने से हड्डियों को मजबूत और शरीर के दर्द को दूर करने में मदद मिल सकती है. 

सलाद में हल्दी-

हल्‍दी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. अगर आप सलाद के साथ हल्दी का सेवन करना चाहते हैं, तो ग्रीन सलाद में चुटकी भर हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

राइस में हल्दी-

अगर आप चावल खाने के शौकीन हैं तो आप चावलों को फ्राई कर इसमें हल्दी का सेवन करते हैं. चावल में अगर आप ब्राउन राइस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

हल्दी चाय-

चाय भला किसे पसंद नहीं अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं, तो अपनी दिन की शुरूआत आप हल्दी वाली चाय के साथ कर सकते हैं इससे शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

Advertisement

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda