साउथ की इस पॉपुलर डिश को ऐसे ही नहीं करते लोग पसंद, ब्रेकफास्ट में खाने से मिलते हैं कई कमाल के फायदे

Dosa For Breakfast: साउथ अपने शानदार खाने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर में पॉपुलर है. साउथ कि डिश पूरे देश में आसानी से आपको मिल जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Breakfast Tips: ब्रेकफास्ट में आप डोसे का सेवन कर सकते हैं.

South Indian Dish:  साउथ अपने शानदार खाने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर में पॉपुलर है. साउथ कि डिश पूरे देश में आसानी से आपको मिल जाएंगी. साउथ इंडियन डिश की सबसे अच्छी बात ये कि इन्हें ब्रेकफास्ट में आसानी से बनाया और खाया जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही पॉपुलर व्यंजन के बारे में बता रहे हैं जिसे खाने के कई फायदे भी हैं. डोसा एक हेल्दी, टेस्टी, लाइट डिश है. वैसे तो डोसा एक साउथ इंडियन डिश है, लेकिन इसके चाहने वाले आपको पूरे भारत में मिलेंगे, डोसे की कई वैराइटी हैं जैसे, प्लेन डोसा, मसाला डोसा, मैसूर डोसा, प्याज़ डोसा, पनीर डोसा, रवा डोसा आदि. तो चलिए जानते हैं डोसा बनाने की आसान विधि और डोसा खाने के फायदे..

डोसा खाने के फायदेः (Dosa Khane Ke Fayde)

1. प्रोटीनः

डोसे को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. डोसे को सुबह नाश्ते में खाने से ये शरीर में देर का एनर्जी बनाएं रखने में मदद करता है. इसके सेवन से बालों, हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाया जा सकता है.

Foods For UTI Cure: बार-बार हो जाता है यूरीन इंफेक्शन, तो इन फूड्स को खाएं और दूर करें समस्या

Advertisement

डोसे के सेवन से बालों, हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाया जा सकता है.Photo Credit: iStock

2. कार्बोहाइड्रेटः

डोसा एक ऐसी डिश है जिसे दाल और चावल से बनाया जाता है. ये कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है. डोसे को एनर्जी का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसमें आप सब्ज़ी या पनीर भरकर और अधिक हेल्दी और पोष्टिक बना सकते हैं. 

Advertisement

Heat Stroke Tips: हीट स्ट्रोक से बचाने ही नहीं शरीर को ठंडक पहुंचाने में भी मददगार है ये घरेलू उपाय

Advertisement

3. लो कैलोरीः

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो डोसे का सेवन करें, डोसे में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है जो वजन को कम करने में मदद कर सकती है. वजन कम करने के लिए आप सब्ज़ियों वाले सांभर के साथ खाएं. इससे वजन को तेजी से कम किया जा सकता है. 

Advertisement

4. पाचनः

डोसा एक लाइट और हेल्दी डिश है इसे कभी भी खाया जा सकता है और सबसे अच्छी बात ये कि इसे आसानी से पचाया जा सकता है. 

How To Get Rid Of Teeth Cavity: बच्चों के दांतों में लगे हैं कीड़े तो इन असरदार घरेलू उपायों से पाएं झटपट आराम

डोसा की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?