Cake In Kadhai: बिना ओवन के घर पर एकदम बेकरी जैसा केक बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो...

Cake Without Oven: आज के समय में हम सभी छोटे बड़े सेलिब्रेशन में केक को कट करना पसंद करते हैं. केक के बिना तो सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. लेकिन कई बार हम मार्केट से केक न लाकर घर पर बना कर अपनी फैमिली को सरप्राइज देना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cake Without Oven: बिना ओवन के इन 5 आसान टिप्स की मदद से घर पर कढ़ाई में बना सकते हैं केक.

Cake Without Oven: आज के समय में हम सभी छोटे बड़े सेलिब्रेशन में केक को कट करना पसंद करते हैं. केक के बिना तो सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. लेकिन कई बार हम मार्केट से केक न लाकर घर पर बना कर अपनी फैमिली को सरप्राइज देना चाहते हैं. मगर कई लोगों के पास ओवन नहीं होने की वजह से हम केक बनाने में सफल नहीं हो पाते हैं. तो अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से गुजरते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको बिना ओवन के केक बनाने के टिप्स बता रहे हैं. जिससे आप बड़ी आसानी से घर पर कुकर या कढ़ही की मदद से केक बना सकते हैं. 

कुकर और कढ़ाई में केक कैसे बनाएं- How To Bake A Cake In A Cooker And Kadhai: 

1. कढ़ाई को प्री-हीट कर लें-

केक को बनाने के लिए सबसे पहले आप कढ़ाही को प्री-हीट कर लें. इससे केक आसानी से बेक हो जाएगा. 

Belly Fat को अंदर करने की चाहत कभी नहीं हो पाएगी पूरी, अगर करेंगे इन 4 Drinks का सेवन, आज ही छोड़ें

2. केक बनाने वाले बर्तन को ग्रीस करें-

केक को बनाने के लिए सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान रखने की जरूरत है, वो ये है कि आप जिस भी बर्तन मे केक बनाने जा रहे हैं, उसे बैटर डालने से पहले ग्रीस कर लें.

Advertisement

3. सिरका-

केक को मुलायम और स्पंजी बनाने के लिए बैटर में थोड़ा सा सिरका डाल सकते हैं. इससे बनावट और स्वाद दोनों बेहतर हो सकते हैं. 

Advertisement

Coconut Oil की इन दो किस्मों वर्जिन और कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल में क्या अंतर है, जानें स्टेप बाई स्टेप

Advertisement

4. भाप में पकाएं-

अगर आप कुकर में केक बना रहे हैं, तो कुकर की सीटी को निकाल दें. केक को ढक कर भाप में पकाएं.

Advertisement

5. नमक या रेत-

अगर आपके पास केक के कंटेनर को रखने के लिए स्टैंड नहीं है तो आप 2-3 कप नमक या रेत को सतह पर डाल सकते हैं. इससे आपका केक जलने से बच सकता है. 

How To Strong Digestive System: क्या खाने से मजबूत हो जाता है पाचन तंत्र, यहां है 5 चीजों की लिस्ट

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News