How To Get Rid Of Gas: पेट की गैस से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Best Home Remedies For Gas: गलत खानपान के चलते अक्सर गैस की समस्या परेशान करती है. पेट में गैस की समस्या आज के समय की एक आम समस्या में से एक है. लेकिन ये समस्या कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Home Remedies For Gas: बहुत से लोग पेट गैस की समस्या से राहत पाने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं.

Best Home Remedies For Gas:  गलत खानपान के चलते अक्सर गैस की समस्या परेशान करती है. पेट में गैस (Stomach Gas) की समस्या आज के समय की एक आम समस्या में से एक है. लेकिन ये समस्या कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाती है. पेट में गैस की समस्या होने पर किसी काम में मन नहीं लगता, भूख नहीं लगती, कच्ची डकार आना आदि शामिल है. असल में बहुत से लोग पेट गैस (Home Remedies For Gas) की समस्या से राहत पाने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं. लेकिन ये दवाएं सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकती हैं. लेकिन अगर हम आपको कहें कि आप इन दवाओं के बगैर भी पेट गैस, की समस्या से राहत पा सकते हैं, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. पेट गैस (Best Home Remedies For Gas) की समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. तो चलिए हम आपको ऐसे ही उपायों के बारे में बताते हैं जो इस समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

किचन में मौजूद इन चीजों के सेवन से पाए पेट गैस से छुटकाराः

1. जीरा पानीः

जीरा पानी गैस्ट्रिक या गैस की समस्या का सबसे अच्छा घरेलू उपचार है. इसके लिए एक चम्मच जीरा लें और इसे दो कप पानी में 10-15 मिनट के लिए उबालें. अब इसे ठंडा होने दें और अपने मील के बाद इसे पियें. इससे पेट गैस से छुटकारा मिल सकता है.

जीरा पानी गैस्ट्रिक या गैस की समस्या का सबसे अच्छा घरेलू उपचार है. 

2. बेकिंग सोड़ा और नींबूः

बेकिंग सोड़ा और नींबू से पेट गैस से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए एक चम्मच नींबू का जूस आधा चम्मच बेकिंग पाउडर को एक कप पानी में मिलाएं और पी लें. इससे पेट गैस में आराम मिल सकता है.

Advertisement

3. अदरक चायः

अदरक की चाय को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. अदरक पेट गैस, अपच एसिडिटी से राहत दिलाने में मददगार है. पेट की गैस से राहत पाने के लिए आप अदरक की चाय पी सकते हैं. 

Advertisement

4. हींग वॉटरः

हींग को पेट गैस के लिए फायदेमंद माना जाता है. आधा चम्मच हींग को हल्के गर्म पानी में मिला लें और पेट की गैस को कम करने के लिए इसे पीएं. हींग गैस से तुरंत राहत दिलाने में मददगार हो सकती है.

Advertisement

Prostate Cancer Early Symptoms: एक्‍सपर्ट से जानें प्रोस्‍टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद