Avocado For Health: एवोकाडो खाने के हैरान करने वाले फायदे और नुकसान

Avocado: एवोकाडो एक ऐसा फल है जिसे सेहत और सुंदरता दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एवोकाडो को एलीगेटर नाशपाती- Alligator Pears के रूप में भी जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Avocado: एवोकाडो को सबसे ज्यादा सलाद के रूप में कच्चा खाया जाता है.

Avocado Benefits And Side Effects: एवोकाडो एक ऐसा फल है जिसे सेहत और सुंदरता दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एवोकाडो को एलीगेटर नाशपाती- Alligator Pears के रूप में भी जाना जाता है. एवोकाडो को सबसे ज्यादा सलाद के रूप में कच्चा खाया जाता है. एवोकाडो ​​में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, मैंग्नीज, फॉस्फोरस और कॉपर जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुचाने में मदद कर सकते हैं. एवोकाडो (Avocado) का सलाद खाने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. लेकिन कहते हैं न हर सिक्के को दो पार्ट होते हैं. ठीक वैसे ही एवोकाडो के साथ है अगर इसका जरूरत से ज्यादा सेवन किया जाए तो ये नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानते हैं एवोकाडो से होने वाले फायदे और नुकसान. 

एवोकाडो के फायदे- Avocado Ke Fayde:

1. कब्ज-

एवोकाडो फाइबर से भरपूर फल है, इसमें घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर होते हैं जो मल त्यान को आसान बनाने और कब्ज से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. 

Diabetes को कंट्रोल करने में मददगार है किचन में मौजूद ये मसाला, फटाफट नोट करें कैसे करना है इस्तेमाल

Advertisement

2. स्किन-

एवोकाडो में बीटा-कैरोटीन और विटामिन ए पाया जाता है, जो स्किन को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. एवोकाडो को ब्रेकफास्ट में शामिल कर स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. 

Advertisement

3. बालों-

एवोकाडो के तेल में विटामिंस और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और मजबूत बनाने का काम कर सकते हैं. इसके तेल से बालों पर मालिश कर सकते हैं. 

Advertisement

Fat को कम करने ही नहीं Health के लिए भी फायदेमंद हैं Makhana से बनने वाली ये 4 डिश, फटाफट नोट करें रेसिपी

Advertisement

4. वजन-

अगर आप वजन को कम करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एवोकाडो का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसके सलाद का सेवन कर वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. 

एवोकाडो के नुकसान- Avocado Ke Nuksan:

1. उल्टी-

अगर आप जरूरत से ज्यादा एवोकाडो का सेवन करते हैं, तो आपको उल्टी की शिकायत हो सकती है. 

Best Morning Food: रोजाना ब्रेकफास्ट में खाएं ये चीजें, Metabolism बूस्ट करने के अलावा मिलेंगे ये चौंकाने वाले फायदे

2. माइग्रेन-

माइग्रेन एक सिर दर्द की समस्या है. जिसमें सिर में असहनीय दर्द होता है. अगर आप एवोकाडो का जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं. तो इससे माइग्रेन की समस्या हो सकती है. 

How To Make Mango Lassi Ice Cream: मैंगो लस्सी आइसक्रीम रेसिपी

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?