
नई दिल्ली:
करीना कपूर और शाहिद कपूर वैसे तो सालों पहले अलग हो चुके हैं और अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. लेकिन शनिवार को कुछ ऐसा हुआ कि सालों बाद शाहिद और करीना इंटरनेट पर छा गए पर इस बार वजह हैं इन दोनों के बच्चे. गुरुवार को करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं. करीना यहां अपने बेटे तैमूर को गोद में लिए हुए थीं और जैसे ही करीना के ये फोटो सामने आए सोशल मीडिया पर हर किसी को तैमूर की क्यूटनेस भा गई. वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर ने अपनी बेटी मीशा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में मीशा, पापा शाहिद की गोद में बैठ ताली बजाना सीख रही है. शाहिद की मीशा और करीना के तैमूर के यह क्यूट लुक्स फैन्स को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है.
शाहिद ने अपनी बेटी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'और उसने सीख लिया ताली कैसे बजाई जाती है.'
शाहिद अक्सर अपनी इस नन्हीं बिटया के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. कुछ समय पहले शाहिद ने 'इंटरनेशनल डांस डे' पर अपनी बेटी मीशा का डांस करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था तो वहीं पूल में मीशा की मस्ती के पल भी शाहिद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा का जन्म पिछले साल अगस्त में हुआ था.
वहीं गुरुवार को तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य का पहला जन्मदिन मनाया. लक्ष्य के इस पहले जन्मदिन के मौके पर यूं तो कई गेस्ट आए लेकिन इस दौरान सबसे स्पेशल गेस्ट थे करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर. 5 महीने का तैमूर लक्ष्य की बर्थडे पार्टी में मम्मी की गोद में पहुंचा और करीना और तैमूर इस पार्टी के लिए कलर मैच कर कपड़े पहने नजर आए. इंटरनेट पर इन दोनों के ही फोटो काफी वायरल हो रहे हैं.

तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य और तैमूर का एक फोटो भी साझा किया है. तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य का जन्म पिछले साल मई में हुआ था. तुषार सरोगेसी के माध्यम से सिंगल फादर बने हैं.

करीना और सैफ की 2012 में शादी हुई थी और तैमूर का जन्म पिछले साल दिसंबर में हुआ था. करीना और सैफ दोनों ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं और अभी तक कई मौकों पर यह दोनों ही तैमूर को मीडिया की नजरों से बचाते रहे हैं.
शाहिद ने अपनी बेटी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'और उसने सीख लिया ताली कैसे बजाई जाती है.'
शाहिद अक्सर अपनी इस नन्हीं बिटया के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. कुछ समय पहले शाहिद ने 'इंटरनेशनल डांस डे' पर अपनी बेटी मीशा का डांस करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था तो वहीं पूल में मीशा की मस्ती के पल भी शाहिद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा का जन्म पिछले साल अगस्त में हुआ था.
वहीं गुरुवार को तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य का पहला जन्मदिन मनाया. लक्ष्य के इस पहले जन्मदिन के मौके पर यूं तो कई गेस्ट आए लेकिन इस दौरान सबसे स्पेशल गेस्ट थे करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर. 5 महीने का तैमूर लक्ष्य की बर्थडे पार्टी में मम्मी की गोद में पहुंचा और करीना और तैमूर इस पार्टी के लिए कलर मैच कर कपड़े पहने नजर आए. इंटरनेट पर इन दोनों के ही फोटो काफी वायरल हो रहे हैं.


तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य और तैमूर का एक फोटो भी साझा किया है. तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य का जन्म पिछले साल मई में हुआ था. तुषार सरोगेसी के माध्यम से सिंगल फादर बने हैं.

करीना और सैफ की 2012 में शादी हुई थी और तैमूर का जन्म पिछले साल दिसंबर में हुआ था. करीना और सैफ दोनों ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं और अभी तक कई मौकों पर यह दोनों ही तैमूर को मीडिया की नजरों से बचाते रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं