विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

सनी लियोन की फिल्म 'तेरा इंतजार' का मोशन पोस्टर रिलीज

फिल्म 'तेरा इंतजार' के मोशन पोस्टर में सनी लियोन काफी सीरियस लुक में दिख रही हैं, जबकि अरबाज खान पेंटर के रूप में नजर आ रहे हैं.

सनी लियोन की फिल्म 'तेरा इंतजार' का मोशन पोस्टर रिलीज
'तेरा इंतजार' में सनी लियोन की जोड़ी अरबाज खान के साथ जमेगी.
  • 'तेरा इंतजार' का मोशन पोस्टर रिलीज, अरबाज के साथ दिखेंगी सनी
  • राजीव वालिया ने डायरेक्शन में बनी यह म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म
  • क्या 'तेरा इंतजार' से पटरी पर आएगा सनी और अरबाज का करियर?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सनी लियोन पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अन्य वजहों से सुर्खियों में रही हैं. जैसे बच्ची को गोद लेना या फिर 'बादशाहो' में आइटम सांग. लेकिन अब उनकी खुद की फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म का नाम है 'तेरा इंतजार' और फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. मोशन पोस्टर में सनी लियोन काफी सीरियस लुक में दिख रही हैं, जबकि अरबाज खान पेंटर के रूप में नजर आ रहे हैं.

फिल्म में उनके साथ अरबाज खान हैं. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को राजीव वालिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अमन मेहता और बीजल मेहता ने प्रोड्यूस किया है. 

ये भी पढ़ें: 50 के हुए मलाइका अरोड़ा खान के 'अरबूज' ने यूं काटा तरबूज, मिस न करें VIDEO​
 
 

It's out now. The first official motion poster of #TeraIntezaar #SunnyLeone #Movie

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


ये भी पढ़ें: फिल्म के बहाने यूरोप का प्रमोशन है शाहरुख-अनुष्का की 'जब हैरी मेट सेजल'

अरबाज को सनी के साथ देखना दिलचस्प रहेगा क्योंकि सनी लियोन ने भारत में एंट्री अरबाज के भाई सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' से ही की थी. इस शो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. 
 

हालांकि, इन दिनों सनी और अरबाज दोनों का ही करियर पटरी पर नहीं चल रहा है. फिल्मों के मामले में सफलता उनके हाथ नहीं लग रही है. ऐसे में दोनों की जोड़ी का साथ आना मजेदार है, देखने है किससे किसको फायदा होता है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com