लंदन:
ब्रिटिश गायिका तुलिसा कोन्तोस्तावलोस अपने नए पुरुष मित्र फुटबॉल खिलाड़ी डैनी सिम्पसन के लिए काफी फिक्रमंद हैं, क्योंकि सिम्पसन की मैनचेस्टर में अज्ञात लोगों के साथ हाथापाई हो गई थी, जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं।
स्पेन में छुट्टियां बिता रहीं 24-वर्षीय गायिका और गीत-लेखिका तुलिसा कोन्तोस्तावलोस को यह सूचना मिली कि 26-वर्षीय डैनी सिम्पसन की किसी से हाथापाई हो गई थी और वह सड़क पर लहूलुहान पड़े थे।
वेबसाइट दसन.को.यूके के अनुसार एक सूत्र ने बताया है, "तुलिसा यह खबर सुनकर हैरान-परेशान हो गई थीं। उन्हें फिक्र हो रही थी कि सिम्पसन को ज्यादा चोटें न आई हों, लेकिन उन्हें बताया गया है कि वह ठीक हैं।"
स्पेन में छुट्टियां बिता रहीं 24-वर्षीय गायिका और गीत-लेखिका तुलिसा कोन्तोस्तावलोस को यह सूचना मिली कि 26-वर्षीय डैनी सिम्पसन की किसी से हाथापाई हो गई थी और वह सड़क पर लहूलुहान पड़े थे।
वेबसाइट दसन.को.यूके के अनुसार एक सूत्र ने बताया है, "तुलिसा यह खबर सुनकर हैरान-परेशान हो गई थीं। उन्हें फिक्र हो रही थी कि सिम्पसन को ज्यादा चोटें न आई हों, लेकिन उन्हें बताया गया है कि वह ठीक हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं