रजनीकांत (फाइल फोटो)
मुंबई:
साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' में दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया था, मगर इसके सीक्वल 'रोबोट-2' में ऐश्वर्या राय नहीं हैं।
एश्वर्या की जगह इस फ़िल्म में आई हैं एमी जैक्सन, मगर दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत ने इस हीरोइन को भी ऐश्वर्य कहना शुरू कर दिया है और सूत्रों के मुताबिक़ एमी जैक्सन को रजनीकांत अक्सर जूनियर ऐश्वर्या के नाम से पुकारते हैं।
दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि रजनीकांत को ऐश्वर्या राय की कड़ी मेहनत बेहद पसंद है। 'रोबोट-2' की शूटिंग के दौरान रजनीकांत ने यही खूबियां देखी एमी जैक्सन में भी और इसी वजह से रजनीकांत ने एमी जैक्सन को जूनियर ऐश्वर्या का नाम दे दिया और सूत्रों के मुताबिक़ एमी जैक्सन को रजनीकांत अक्सर जूनियर ऐश्वर्या कहकर पुकारते हैं।
निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन फ़िल्म 'रोबोट-2' में रजनीकांत और एमी जैक्सन के अलावा अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
एश्वर्या की जगह इस फ़िल्म में आई हैं एमी जैक्सन, मगर दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत ने इस हीरोइन को भी ऐश्वर्य कहना शुरू कर दिया है और सूत्रों के मुताबिक़ एमी जैक्सन को रजनीकांत अक्सर जूनियर ऐश्वर्या के नाम से पुकारते हैं।
दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि रजनीकांत को ऐश्वर्या राय की कड़ी मेहनत बेहद पसंद है। 'रोबोट-2' की शूटिंग के दौरान रजनीकांत ने यही खूबियां देखी एमी जैक्सन में भी और इसी वजह से रजनीकांत ने एमी जैक्सन को जूनियर ऐश्वर्या का नाम दे दिया और सूत्रों के मुताबिक़ एमी जैक्सन को रजनीकांत अक्सर जूनियर ऐश्वर्या कहकर पुकारते हैं।
निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन फ़िल्म 'रोबोट-2' में रजनीकांत और एमी जैक्सन के अलावा अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं