विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

PHOTOS: वायरल हो रही हैं 'चक दे इंडिया' में टीम की कैप्टन बनीं विद्या मालवाड़े की ये तस्वीरें...

PHOTOS: वायरल हो रही हैं 'चक दे इंडिया' में टीम की कैप्टन बनीं विद्या मालवाड़े की ये तस्वीरें...
नई दिल्ली: 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ तो याद ही होगी आपको, और साथ आपको विद्या मालवाड़े भी याद होगी जिन्होंने फिल्म में हॉकी टीम की कैप्टन विद्या शर्मा का शानदार किरदार निभाया था.  इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों द्वारा काफी सराहा गया था, और आज भी इस फिल्म को उतना ही पसंद किया जाता है. (ये भी देखें- यह हैं 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला, आठ सालों में खुद को ऐसे बदला, देखिए तस्वीरें) इस फिल्म में हॉकी टीम की कैप्टन और गोल कीपर विद्या शर्मा की भूमिका निभाने वालीं विद्या मालवाड़े इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों के कारण चर्चा में हैं. अपनी तस्वीरों के कारण वह गुरुवार को ट्रेंड भी कर रही थीं. बता दें, ‘चक दे इंडिया’ में विद्या के कैरेक्टर को काफी सराहा गया था. विद्या अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह पिछले महीने छुट्टियां मनाने अमेरिका गई थीं और वहां की कई तस्वीरों को उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है, जहां वह काफी एंजॉय करती हुईं नजर आ रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या मालवाड़े, तस्वीरें, चक दे इंडिया, विद्या शर्मा, शाहरुख खान, Vidya Malvade, Photos, Chak De India, Vidya Sharma, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com