
फिल्म 'मुन्ना माइकल' में टाइगर के साथ निधि अग्रवाल नजर आने वाली हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोहा अली खान को साड़ी पहन फोटो पोस्ट करने के लिए किया गया ट्रोल
टाइगर ने कहा, हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए
जल्द ही फिल्म 'मुन्ना माइकल' में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
सोहा ने अपने फोटो को पोस्ट करते हुए यह नहीं बताया है कि वह किस प्रोग्राम के लिए सजी हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में उनके कई फोलोअर्स ने मान लिया है कि सोहा बंगाली गोद भराई की रस्म के लिए तैयार हुई हैं, क्योंकि सोहा की मां शर्मिला टैगोर बंगाली हैं. ज्यादातर फैन्स ने सोहा और उनके पति की इस फोटो की काफी तारीफ की और साड़ी में सजी सोहा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेकिन कुछ लोगों ने सोहा को 'ईद की मुबारकबाद' न देने और साड़ी पहनने के चलते 'असली मुस्लिम न होने' जैसे कमेंट किए.
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मुन्ना माइकल' के प्रमोशन में लगे हैं. इसके साथ ही वह अपनी दो फिल्मों 'बागी 2' और 'रैंबो' की तैयारियां भी शुरू करने वाले हैं. सिलवेस्टर स्टेलोन की आइकोनिक फिल्म 'रैंबो' के बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा, 'मैं इसे करने को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हूं क्योंकि यह संभवतया मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी.' 'मुन्ना माइकल' में टाइगर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. इस फिल्म से एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं