विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

पिछले हफ्ते अलग हुए प्रेमी से सुलह चाहती हैं केली ब्रुक

पिछले हफ्ते अलग हुए प्रेमी से सुलह चाहती हैं केली ब्रुक
एक सूत्र ने कहा, "वह उन्हें (थॉम ईवान्स को) लगातार फोन कर रही हैं और लिखित संदेश भेज रही हैं और उनसे मियामी आने के लिए कह रही हैं।"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मियामी: ब्रिटिश मॉडल, टीवी प्रस्तोता और हॉलीवुड अभिनेत्री केली ब्रुक अपने पूर्व-पुरुष मित्र थॉम ईवान्स के साथ सुलह चाहती हैं और वह इसके लिए लगातार प्रयास भी कर रही हैं।

थॉम ईवान्स व केली ब्रुक ने पिछले हफ्ते ही अपना दो साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था, जिसके बाद केली मियामी लौट आई थीं, लेकिन अब केली के मुताबिक वह ईवान्स की हमेशा से ज्यादा कमी महसूस कर रही हैं।

वेबसाइट मिरर.को.यूके के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "वह उन्हें (थॉम ईवान्स को) फोन कर रही हैं और लिखित संदेश भेज रही हैं और उनसे मियामी आने के लिए कह रही हैं।"

सूत्र के अनुसार, "वह वास्तव में उनसे बात करने के लिए बेकरार हैं। अब वह लंदन से दूर हैं, उनका दिमाग साफ है और उन्हें एहसास हुआ है कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है और वह वास्तव में उन्हें खोना नहीं चाहतीं।"

वैसे थॉम ईवान्स इस रिश्ते को लेकर भ्रम में नहीं हैं, और उनकी ओर से यह रिश्ता समाप्त हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केली ब्रुक, थॉम ईवान्स, Kelly Brook, Thom Evans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com