विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

राखी सावंत की सनी लियोनी को चुनौती, कहा - मैं भी बनूंगी पॉर्न स्‍टार और...

राखी सावंत की सनी लियोनी को चुनौती, कहा - मैं भी बनूंगी पॉर्न स्‍टार और...
मुंबई: पॉर्नस्टार स्टार बनने का बयान देने के बाद अब राखी सावंत सनी लियोनी को चुनौती देना चाहती हैं। इसके लिए राखी पॉर्न स्टार बनने के बाद अमेरिका के रष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ खाना खाना चाहती हैं।

दरअसल जब आमिर ख़ान ने कहा कि मुझे सनी लियोनी के साथ काम करने से कोई ऐतराज़ नहीं और उसके बाद आमिर ख़ान ने सनी के साथ खाना खाया, तब राखी ने इसे चुनौती के रूप में ले लिया और कहा कि वो भी पॉर्न स्टार बनेंगी और ओबामा और मोदी के साथ खाना खाएंगी।

हमसे बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, 'हम क्या सनी से कम हैं। हम भी बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं पॉर्नस्टार बनूंगी और ओबामा और मोदी के साथ खाना खाउंगी।'

राखी ने आगे और कहा, 'अगर कुछ सोचना या करना है तो बड़ा करूंगी। मैं आमिर, शाहरुख़ और सलमान के साथ काम कर चुकी हूं इसलिए पॉर्नस्टार बनने के बाद मैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खाना खाउंगी।'

जब हमने राखी से पूछा कि ये महज़ एक विवादित बयान है सनी लियोनी के सामने या फिर वो वाकई पॉर्न सटार बनने वाली हैं, तब राखी ने साफ़ कहा की 'मैं वाकई में पोर्न फिल्मों में काम करुंगी और इसके लिए मैंने तैयारी भी शुरू कर दी है। मैं देश और विदेश में पॉर्न फ़िल्म बनाउंगी और इसमें काम करूंगी।'

राखी से जब हमने पूछा कि क्या देश और इसका क़ानून इजाज़त देगा उन्हें पॉर्न फिल्में बनाने के लिए भारत में तब राखी ने कहा कि जब भारत में यूट्यूब पर फ़िल्म देख सकते हैं तब इस फ़िल्म में काम क्यों नहीं कर सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राखी सावंत, सनी लियोनी, पॉर्न स्‍टार, बॉलीवुड, आमिर खान, Rakhi Sawant, Sunny Leone, Porn Star, Bollywood, Aamir Khan