लंदन:
अभिनेत्री मिला क्यूनिस ने अभिनेता एश्टन कुचर के साथ समय बिताने या डेटिंग करने की खबरों को खारिज करते हुए अकेले होने का दावा किया है।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक मिला ने पत्रिका 'एले' से कहा है, "मैं पूरी तरह अकेली हूं।"
ये दोनों कलाकार 'दैट सेवेंटीज़ शो' में एक साथ अभिनय कर चुके हैं, और उन्हें पिछले महीने लॉस एंजिलिस में एक साथ भोजन करता देखे जाने के बाद से दोनों के एक साथ समय बिताने की अटकलें लगाई जा रही थीं। मिला ने दावा किया है कि वह और कुचर सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह अकेली हूं... सुनिए, हम साथ में बाहर घूमते हैं। हम दोनों 15 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हम एक-दूसरे के दोस्त हैं। हम एक-दूसरे के साथ सहज हैं। सिर्फ इतना ही है, और हमारे बीच कोई प्रेम कहानी नहीं है।"
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक मिला ने पत्रिका 'एले' से कहा है, "मैं पूरी तरह अकेली हूं।"
ये दोनों कलाकार 'दैट सेवेंटीज़ शो' में एक साथ अभिनय कर चुके हैं, और उन्हें पिछले महीने लॉस एंजिलिस में एक साथ भोजन करता देखे जाने के बाद से दोनों के एक साथ समय बिताने की अटकलें लगाई जा रही थीं। मिला ने दावा किया है कि वह और कुचर सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह अकेली हूं... सुनिए, हम साथ में बाहर घूमते हैं। हम दोनों 15 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हम एक-दूसरे के दोस्त हैं। हम एक-दूसरे के साथ सहज हैं। सिर्फ इतना ही है, और हमारे बीच कोई प्रेम कहानी नहीं है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं