विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2017

'सजन रे झूठ मत बोलो 2' के साथ आठ साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं हुसैन

अभिनेता का कहना है कि उन्हें टीवी से इतना लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था. अभिनेता ने बताया कि वह लंबे समय से छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहते थे इसलिए उन्हें हल्के-फुल्के शो करने का फैसला किया.

'सजन रे झूठ मत बोलो 2' के साथ आठ साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं हुसैन
टीवी जगत से आठ वर्षो से दूर रहे हुसैन कुवाजरवाला धारावाहिक 'सजन रे झूठ मत बोलो 2' के साथ वापसी कर रहे हैं. अभिनेता का कहना है कि उन्हें टीवी से इतना लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था. अभिनेता ने बताया कि वह लंबे समय से छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहते थे इसलिए उन्हें हल्के-फुल्के शो करने का फैसला किया. हुसैन ने कहा, "अच्छा महसूस हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि पूरी तरह से यहां था और मुझे इतने लंबे समय तक दूर नहीं होना चाहिए था."
 
 

GOA.. Always so good but better with frnds n @tintin3012

A post shared by Husein Kuwajerwala (@huseinkk) on



'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कुमकुम' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके हुसैन रियलिटी शोज की मेजबानी भी कर चुके हैं.
 
 

A post shared by Husein Kuwajerwala (@huseinkk) on



'सजन रे झूठ मत बोलो 2' टीवी शो 'सजन रे झूठ मत बोलो' का सीक्वल है.
 
 

The moment I will remember forever .. Fan for life .. Happy B'dayy Sir @iamsrk

A post shared by Husein Kuwajerwala (@huseinkk) on



इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com