एलेक्जेंड्रा बर्क ने अपने ट्विटर एकाउंट @AlexandraMusic पर पेटा के लिए खिंचवाई यह नग्न तस्वीर अपलोड की
लंदन:
ब्रिटिश गायिका एलेक्जेंड्रा बर्क ने पशुओं के प्रति होने वाली क्रूरता के खिलाफ पेटा (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) के संघर्ष में अपना समर्थन देने के लिए नग्न तस्वीर खिंचवाई है, जिसका शीर्षक है 'पशुओं की खाल पहनने से बेहतर मैं नग्न रहना पसंद करूंगी...'
एलेक्जेंड्रा बर्क ने अपने ट्विटर एकाउंट (Twitter.com/AlexandraMusic) पर पेटा के लिए खिंचवाई नग्न तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, "पेटा के लिए खिंचवाई गई तस्वीर का विज्ञापन जारी करते हुए गर्व महसूस कर रही हूं... यह मुश्किल काम था, लेकिन जिस अवधारणा पर मेरा यकीन है, उसे निभाने का अनुभव अच्छा था..."
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार एलेक्जेंड्रा बर्क तस्वीर खिंचवाने से पहले थोड़ा घबराई हुई थीं। उन्होंने कहा, "मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था, इसलिए नग्न तस्वीर खिंचवाने को लेकर शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी... लेकिन फोटोग्राफर ने मेरा हौसला बढ़ाया और सहजता से काम हो गया..."
उल्लेखनीय है कि एलेक्जेंड्रा बर्क के अलावा पेटा के अभियान से जुड़ने वाली अन्य हस्तियों में मॉडल क्रिस्टी टर्लिंगटन, टीवी हस्ती बेथेन्नी फ्रैंकेल और अभिनेत्री ओलिविया मून सहित और भी लोग शामिल हैं।
एलेक्जेंड्रा बर्क ने अपने ट्विटर एकाउंट (Twitter.com/AlexandraMusic) पर पेटा के लिए खिंचवाई नग्न तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, "पेटा के लिए खिंचवाई गई तस्वीर का विज्ञापन जारी करते हुए गर्व महसूस कर रही हूं... यह मुश्किल काम था, लेकिन जिस अवधारणा पर मेरा यकीन है, उसे निभाने का अनुभव अच्छा था..."
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार एलेक्जेंड्रा बर्क तस्वीर खिंचवाने से पहले थोड़ा घबराई हुई थीं। उन्होंने कहा, "मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था, इसलिए नग्न तस्वीर खिंचवाने को लेकर शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी... लेकिन फोटोग्राफर ने मेरा हौसला बढ़ाया और सहजता से काम हो गया..."
उल्लेखनीय है कि एलेक्जेंड्रा बर्क के अलावा पेटा के अभियान से जुड़ने वाली अन्य हस्तियों में मॉडल क्रिस्टी टर्लिंगटन, टीवी हस्ती बेथेन्नी फ्रैंकेल और अभिनेत्री ओलिविया मून सहित और भी लोग शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलेक्जेंड्रा बर्क, पेटा के लिए नग्न तस्वीर, नग्न तस्वीर, Alexandra Burke, Alexandra Burke Goes Nude, Naked Alexandra Burke, PETA Campaign