विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

दिल्ली में लंच पर आमिर खान से मिली सनी लियोनी, जानें दोनों में क्या हुई बात

दिल्ली में लंच पर आमिर खान से मिली सनी लियोनी, जानें दोनों में क्या हुई बात
नई दिल्ली: पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू में जब सनी लियोनी से अजीबोगरीब सवाल किए गए, तब आमिर खान ने खुलकर सनी का सपोर्ट किया था और कहा था कि मौका मिला तो वह सनी के साथ किसी फिल्म में जरूर काम करेंगे। सनी ने भी तब इसके लिए आमिर का शुक्रिया अदा किया और उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। सनी की यह इच्छा आखिर पिछले हफ्ते पूरी हो गई।

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के लिए इन दिनों दिल्ली में मौजूद आमिर को पता चला कि सनी भी दिल्ली में ही हैं, तो उन्होंने सनी को मिलने का न्यौता दे दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने सनी और उनके पति डेनियल वेबर को लंच पर बुलाया। इस दौरान तीनों ने जमकर खाने का लुत्फ उठाया और खूब बातें भी कीं। सूत्र बताते हैं कि दोनों की बातें शाम की चाय तक चलती रही।

सूत्रों के मुताबिक, आमिर ने उन दोनों को अगले दिन दंगल के सेट पर आने का भी न्योता दिया। सेट पर सनी ने सभी लोगों के साथ सेल्फी ली और विदा होते वक्त आमिर के गले भी मिलीं।  

इस दौरान आमिर ने फिर दोहराया कि उन्हें सनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं, बल्कि उन्हें खुशी होगी अगर वह सनी के साथ कोई फिल्म करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, सनी लियोनी, दंगल, आमिर सनी की मुलाकात, Aamir Khan, Sunny Leone, Dangal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com