विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

क्‍या Birthday Girl करीना कपूर खान के बारे में यह सब जानते हैं आप?

आज हम करीना के बर्थडे पर लाए हैं उनसे जुड़ी यह क्‍विज जिसे पूरा कर आप साबित कर सकते हैं कि आप उनके कितने बड़े फैन हैं.

क्‍या Birthday Girl करीना कपूर खान के बारे में यह सब जानते हैं आप?
करीना कपूर खान का आज जन्‍मदिन है.
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड की डीवा कहें या फिर सुपरहिट 'हीरोइन', कपूर खानदान की इस 'चमेली' ने एक्टिंग के नाम पर कभी 'गोलमाल' नहीं किया. 'जब वी मेट' की इस चुलबुली सी अदाकारा अपनी इस फिल्‍म के बाद बॉलीवुड की कई हीरोइनों के लिए खतरा बन गई. चाहे 'अशोका' में तलवार बाजी करनी हो और या 'थ्री इडियट्स' की डॉक्‍टर हो, करीना कपूर की झोली में कई सुपरहिट फिल्‍में हैं. आज करीना अपना जन्‍मदिन मना रही हैं और अब यह हीरोइन मां बनने के बाद एक बार फिर फिल्‍मों में एंट्री की तैयारी कर रही है. फिल्‍म 'रेफ्यूजी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली करीना अपनी फिल्‍मों, अपने अफेयर, अपनी शादी और अपने प्रेग्‍नेंसी से लेकर करीना लगभग हर चीज के लिए सुर्खियां बटोरती रही हैं. करीना इन दिनों दिल्‍ली में अपनी आने वाली फिल्‍म की शूटिंग कर रही हैं.
 
kareena saif
यह भी पढ़ें: Happy Birthday: शादीशुदा करीना कपूर खान का दिल अब इनका हो चुका है...

आज हम करीना के बर्थडे पर लाए हैं उनसे जुड़ी यह क्‍विज जिसे पूरा कर आप साबित कर सकते हैं कि आप उनके कितने बड़े फैन हैं.

 
 
  यह भी पढ़ें: फिल्‍में देखते तो हैं, लेकिन क्‍या आप हैं असली फिल्‍मी कीड़ा...?

VIDEO: मेरे और सैफ की मिलीजुली छवि होगा बेटा तैमूर : करीना कपूर



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com