Top Headlines Today : आज के मुख्य समाचार, आज की सुर्खियां, एक नज़र आज की खबरों पर

हम रोज की तरह आज भी सुबह-सुबह आपको सियासी गलियारों से लेकर सामाजिक क्षेत्रों में हो रहे हलचल से रू-ब-रू कराएंगे. आइए आपको बताते हैं आज की कुछ खास खबरों के बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन.

नई दिल्ली:

नमस्कार और सुप्रभात, आज 17 जून है और शुक्रवार का दिन. हम रोज की तरह आज भी सुबह-सुबह आपको सियासी गलियारों से लेकर सामाजिक क्षेत्रों में हो रहे हलचल से रू-ब-रू कराएंगे. आइए आपको बताते हैं आज की कुछ खास खबरों के बारे में...

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए गुजरात के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री वडोदरा के गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेने के अलावे बहुत सारे कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
  • अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन के मद्देनज़र रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को योजना में एक बड़ा बदलाव किया है. केंद्र सरकार ने अब अग्निपथ योजना के लिए अधिकतम आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल तक कर दिया है.
  • आज शुक्रवार यानी जुमे का दिन है. झारखंड के रांची और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी को टालने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह तैनात है.
  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिन तक राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के समर्थन में रोड शो करेंगे. इस रोड शो में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
  • तेज बारिश की वजह से असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच आज गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा.
  • Advertisement

आज सुबह की सुर्खियां : 17 जून, 2022

Topics mentioned in this article