सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने किया विपक्षी एकता का आह्वान, 5 बड़ी बातें

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में सत्ता में लौटने के बाद आज सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां एक हो गई हैं. यहां नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग हो गए हैं और महागठबंधन के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में सत्ता में लौटने के बाद आज सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां एक हो गई हैं. यहां नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग हो गए हैं और महागठबंधन के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाई है.

तेजस्वी यादव की कही गई पांच बड़ी बातें:

  1. बिहार में बीजेपी को छोड़कर सभी राजनीतिक दल एक है, यह अब पूरे देश में होगा. लोग बेरोजगारी, महंगाई और धार्मिक संघर्षों से थक चुके हैं. सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने और भविष्य के लिए रणनीति बनाने का समय आ गया है.
  2. नीतीश कुमार जी का समय पर लिया गया फैसला, बीजेपी के मुंह पर तमाचा जैसा है.
  3. क्षेत्रीय दलों को पिछड़ों और दलितों का समर्थन प्राप्त है. बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करना चाहती है.
  4. बीजेपी आखिरकार असली मुद्दों पर बात कर रही है. हमने उन्हें इन मुद्दों को हल करने के लिए मजबूर किया है. हम अपना वादा निभाएंगे. बस थोड़ा इंतजार कीजिए.
  5. क्षेत्रीय दल नहीं होगा तो विपक्ष खत्म होगा और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. जो आप समझते हैं कि तब यह देश तानाशाही तरीके से चलेगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Mokama में Anant Singh की जीत का जश्न | Mic On Hai | Sucherita Kukreti