विज्ञापन

राज्यसभा चुनावों के बीच चर्चा में क्यों हैं कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई? : 5 अहम बातें 

हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज (शुक्रवार) मतदान हो रहा है लेकिन वोटिंग से ठीक पहले दो रहस्मयी ट्वीट कर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई फिर से चर्चा में आ गए हैं. 

???????? ??????? ?? ??? ????? ??? ????? ??? ???????? ?? ?????? ???????? : 5 ??? ?????
विधानसभा से बाहर निकलते समय बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने ''अपनी अंतरात्मा के अनुसार'' वोट किया है.
नई दिल्ली:

हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज (शुक्रवार) मतदान हो रहा है लेकिन वोटिंग से ठीक पहले दो रहस्मयी ट्वीट कर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई फिर से चर्चा में आ गए हैं. 

  1. राज्य की दो राज्यसभा सीटों के लिए तीन उम्मीदवार दौड़ में हैं. भाजपा ने कृष्ण पंवार और कांग्रेस ने अजय माकन को मैदान में उतारा है. तीसरे उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा हैं, जिन्हें भाजपा के अतिरिक्त विधायकों और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है.

  2. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पास जीत के लिए आवश्यक 31 प्रथम वरीयता मतों से नौ अधिक मत हैं जबकि मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा के निर्दलीय के तौर पर खड़े होने से दूसरी सीट के लिए मुकाबला दिलचस्प हो गया है. उन्हें भाजपा-जजपा गठबंधन, निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के इकलौते विधायक गोपाल कांडा का समर्थन हासिल है.राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 31 सदस्य हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की जीत के लिए 30 वोट की ही जरूरत है. 

  3. ऐसे में कुलदीप बिश्नोई- जिन्होंने ट्वीट कर ये कहा दिया है कि वो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करेंगे, अगर ‘क्रॉस-वोटिंग' करते हैं तब भी अजय माकन की जीत हो सकती है. हालांकि, कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स ने दावा किया है कि कुलदीप बिश्नोई ने अजय माकन के पक्ष में वोटिंग की है. मतदान के बाद विधानसभा से बाहर निकलते समय बिश्नोई ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ''अपनी अंतरात्मा के अनुसार'' मतदान किया है.

  4. लेकिन, तीसरे प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने सस्पेंस बढ़ा रखा है. शर्मा को जेजेपी के 10, भाजपा के 9 अधिशेष और सात निर्दलीय, कुल 26 वोट मिलने के आसार हैं, जो जीत के आंकड़े से मात्र चार कम है.

  5. इसलिए अगर कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी लाइन के खिलाफ वोट करते हैं या वोटिंग से दूर रहते हैं तो  माकन के लिए कार्तिकेय शर्मा एक बड़ी चुनौती हो सकते हैं. इसी पृष्ठभूमि में बिश्नोई की टिप्पणियों को देखने की जरूरत है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com