मोरबी में हुए पुल हादसे को टाला भी जा सकता था, अगर कंपनी की तरफ से ये 10 बड़ी गलतियां पहले ही सुधार ली गई होतीं. इस हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी भी नदी में शवों को तलाशने का काम जारी है.
- मोरबी पुल की मरम्मत में जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था, उनकी गुणवत्ता 'घटिया' थी. इस वजह से पुल की संरचना ही कमजोर बनी.
 - 143 वर्ष पुराने इस पुल का किसी ने कभी संरचनात्म ऑडिट तक भी नहीं किया था.
 - इस सस्पेंशन ब्रिज के कई केबलों पर जंग लक चुका था, जिस वजह से उनकी भार उठाने की झमता पहले के मुकाबले कम हो गई थी.
 - मरम्मत के तहत पुल का सिर्फ प्लेटफॉर्म बदला गया था, जबकि इससे लगे केबल को वैसे ही रहने दिया गया था.
 - पुल की मरम्मत के लिए जिस ठेकेदार को रखा गया था, उसे ऐसे ब्रिज की मरम्मत का कोई अनुभव नहीं था.
 - इस पुल को बगैर इसकी क्षमता को जांच ही शुरू कर दिया गया था.
 - पुल को दोबारा खोलने से पहले सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी.
 - पुल को देखने आए लोगों को किसी आपात स्थिति में बचाने के लिए यहां कोई इंतजाम पहले से नहीं था.
 - यहां तक कि इस ब्रिज की मरम्मत को लेकर भी कंपनी के पास कोई कागजात नहीं थे.
 - कंपनी को पुल के मरम्मत का काम दिसंबर तक करने का समय दिया गया था, लेकिन उसने इसे जल्दी खोल दिया.
 
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Anant Singh के जेल जाते ही Mokama चुनाव में नया मोड़, हत्याकांड पर क्या बोले Lalan Singh? | Bihar
                                                    













