"ना तो ऑडिट और ना ही अच्छी सामग्री का हुआ इस्तेमाल", मोरबी हादसे की ये हैं 10 वजहें

मोरबी में हुए पुल हादसे को टाला भी जा सकता था, अगर कंपनी की तरफ से ये 10 बड़ी गलतियां पहले ही सुधार ली गई होतीं. इस हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी भी नदी में शवों को तलाशने का काम जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मोरबी में हुए पुल हादसे को टाला भी जा सकता था, अगर कंपनी की तरफ से ये 10 बड़ी गलतियां पहले ही सुधार ली गई होतीं. इस हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी भी नदी में शवों को तलाशने का काम जारी है. 

  1. मोरबी पुल की मरम्मत में जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था, उनकी गुणवत्ता 'घटिया' थी. इस वजह से पुल की संरचना ही कमजोर बनी. 
  2. 143 वर्ष पुराने इस पुल का किसी ने कभी संरचनात्म ऑडिट तक भी नहीं किया था. 
  3. इस सस्पेंशन ब्रिज के कई केबलों पर जंग लक चुका था, जिस वजह से उनकी भार उठाने की झमता पहले के मुकाबले कम हो गई थी. 
  4. मरम्मत के तहत पुल का सिर्फ प्लेटफॉर्म बदला गया था, जबकि इससे लगे केबल को वैसे ही रहने दिया गया था. 
  5. पुल की मरम्मत के लिए जिस ठेकेदार को रखा गया था, उसे ऐसे ब्रिज की मरम्मत का कोई अनुभव नहीं था. 
  6. इस पुल को बगैर इसकी क्षमता को जांच ही शुरू कर दिया गया था. 
  7. Advertisement
  8. पुल को दोबारा खोलने से पहले सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी. 
  9. पुल को देखने आए लोगों को किसी आपात स्थिति में बचाने के लिए यहां कोई इंतजाम पहले से नहीं था. 
  10. Advertisement
  11. यहां तक कि इस ब्रिज की मरम्मत को लेकर भी कंपनी के पास कोई कागजात नहीं थे. 
  12. कंपनी को पुल के मरम्मत का काम दिसंबर तक करने का समय दिया गया था, लेकिन उसने इसे जल्दी खोल दिया.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे
Topics mentioned in this article