Shani Dev: 26 नवंबर का दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए खास, जरूर करें ये 5 पवित्र कार्य

Shani Dev: 26 नवंबर को शनि देव अपनी ही राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ऐसे में इस दिन कुछ विशेष कार्य करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है. आइए जानते हैं क्यों खास है 26 नवंबर का शनिवार.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shani Dev: 26 नवंबर को शनिवार पड़ रहा है.

Shani Dev: हिंदू पंचांग के अनुसार, 26 नवंबर को अगहन महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है. वैसे तो शनिवार का दिन शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए खास होता ही है, लेकिन अगहन मास के तीसरे शनिवार का शास्त्रों में खास महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि मंदिर में उनकी पूजा-अर्चना करना खास होता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकार और पुरोहित बता रहे हैं कि इस दिन कुछ विशेष कार्य करने से शनि देव की कृपा दृष्टि पाई जा सकती है. आइए जानते हैं कि 26 नवंबर को शनि देव को प्रसन्न करने के लिए क्या करना सही रहेगा.

सबसे पहले जानते हैं 26 नवंबर का पंचांग

दृक पंचांग के अनुसार 26 नवंबर को मार्गशीर्ष आनी अगहन महीने के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि है. ज्येष्ठा नक्षत्र और सुकर्मा योग का खास संयोग बन रहा है. सूर्य देव वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. खास बात ये है कि इन शुभ संयोगों के साथ शनिवार का भी संयोग है. 

इन 5 राशियों के लिए है खास है शनिवार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार कुल 5 राशियों के लिए खास माना जा रहा है. इस वक्त इन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस समय मकर, धनु, और कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती चल रही है. जबकि मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में यह शनिवार इन राशियों के लिए खास माना जा रहा है.

Advertisement

Shani for 2023: शनि देव 2023 में इन 3 राशियों की खोल सकते हैं किस्मत, रहेगी विशेष कृपा दृष्टि

Advertisement

इसलिए खास है 26 नवंबर

शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं. खास बात यह है कि 26 नवंबर को शनि देव अपनी प्रिय मकर राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ज्योतिष की मान्यता के अनुसार, जब कोई ग्रह अपने ही घर में मौजूद होता है तो उस दौरान उससे जुड़ा उपाय करना फलदायी साबित होता है. यही वजह है कि 26 नवंबर, शनिवार का दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए खास माना जा रहा है. 

Advertisement

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए क्या करें

शनिवार को शनि मंदिर में जातक शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें. इसके साथ ही अगर संभव हो तो शनिदेव को नीले अपराजिता फूल की माला अर्पित करें. इसके अलावा शनि मंदिर में बैठकर शनि चालीसा का पाठ करें. इस दिन शनि के जुड़ी हुई चीजें जैसे- काली उड़द, लोहा, खाद्य पदार्थ इत्यादि का दान करें. इसके अलावा दशरथ कृत शनि चालीसा का पाठ भी करें. इस दिन शमी के पेड़ में जल अर्पित करें. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ये उपाय करने से शनि देव की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है.  

Advertisement

Garuda Purana: गरुड़ पुराण के मुताबिक रोजाना इन 4 कार्यों को करना होता है शुभ, मां लक्ष्मी घर में करती हैं वास

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
AAP से इस्तीफा के बाद BJP में शामिल हुए Kailash Gehlot | BREAKING NEWS