Shani dev धनतेरस के दिन हो रहे हैं मार्गी, इन 3 राशियों को मिलेगा फायदा, यहां जानें उनके नाम

Shani dev vakri on dhanteras : आज शनि देव धनतेरस के दिन वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं जिसका फायदा 3 राशियों वालों को होने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shani dev margi : सिंह राशि के लोगों को शनि के मार्गी होने से कई फायदे होने वाले हैं.

Shani margi on dhanteras : शनि देव ऐसे हैं जो कर्म के अनुसार लोगों को फल देते हैं. जिनकी राशि में शनिदेव विराजमान (shani dev) हो जाते हैं. जिनकी कुंडली में शनि देव (shani dev in kundali) विराजमान हो जाते हैं वह तमाम तरह के उपाय करता है ताकि शनि देव रुष्ट ना हों उनका आशीर्वाद बना रहे. ऐसे में आज शनि देव धनतेरस के दिन वक्री (shani dev vakri on dhanteras) से मार्गी होने जा रहे हैं जिसका फायदा 3 राशियों वालों को होने वाला है. 

शनि देव के वक्री से मार्गी होने का फायदा

  • सिंह राशि के लोगों को शनि के मार्गी होने से कई फायदे होने वाले हैं. शनि की यह स्थिति सिंह जातकों के लिए जहां रोग, कर्ज एवं शत्रुओं को पराजित करने के लिए सकारात्मक प्रभाव में रहेंगे वहीं दांपत्य जीवन के लिए ठीक नहीं होगी. यह समय कर्ज से मु्क्ति दिलाने में कारगर साबित होगा. वहीं जो लोग किसी कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए उत्तम समय है. अचानक धार्मिक या व्यापारिक गतिविधियां हो सकती हैं.

  • कन्या राशि के जातकों के लिए अध्ययन के लिए , डिग्री लेने के लिए समय अनुकूल समय है. आय एवं लाभ के लिए यह समय उत्तम होगा. परंतु तनाव की स्थिति बनी रहेगी. वाणी में तीव्रता, दांत की सामान्य समस्या के साथ अचानक खर्च की भी स्थिति उत्पन्न होगी. इस राशि के जातक सरसों के तेल में बनी पूड़ी गाय को शनिवार के दिन खिलाएं.

  • तुला राशि के जातकों के लिए राजयोग का समय है.  स्वराशि मकर में मार्गी गोचर करते हुए अपने प्रभाव में संपूर्णता प्रदान करेंगे. गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि करेंगे. जमीन जायदाद में उन्नत्ति होगी. पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी. इनकी दृष्टि कष्टकारी होती है. राजयोग के कारण विचारों में उच्चता बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Attack On Syria: सीरिया में लगातार हमले कर रहा इज़रायल आखिर क्या चाहता है?
Topics mentioned in this article