घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाना माना जाता है शुभ, मान्यतानुसार आती है खुशहाली

Shami Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शमी का पौधा लगाना अच्छा होता है. इस पौधे को घर में लगाने पर शनि दोषों से भी मिलती है मुक्ति. 

Advertisement
Read Time: 6 mins
S

Vastu Shastra: बहुत से पौधों की विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है. इन पौधों को घर में लगाने पर वास्तु शास्त्र के अनुसार सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. इसके अतिरिक्त शमी के पौधे (Shami Plant) को चमत्कारी पौधा भी माना जाता है. शमी के पौधे को घर में रखने पर शनि दोष (Shani Dosh) से मुक्ति भी मानी जाती है और साथ ही यह पौधा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय भी होती है. जानिए वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में शमी का पौधा लगाना माना जाता है शुभ. 

जानिए कब है फाल्गुन का दूसरा शनि प्रदोष व्रत, इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

शमी के पौधे का वास्तु शास्त्र | Shami Plant Vastu Shastra 

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी के पौधे को घर के मुख्यद्वार पर रखना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का प्रवाह होता है. 
  • घर के ईशान कोण पर यानी पूर्वोत्तर दिशा में शमी का पौधा लगाया जा सकता है. खासतौर से धन के क्षेत्र में आ रही दिक्कतों से निजात मिलती है. 
  • शाम के समय शमी के पौधे के समक्ष दीपक जलाने पर घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. 
  • कहते हैं यदि विवाह में बाधा आ रही हो तो शमी के पौधे के पास 45 दिनों तक घी का दीया जलाकर रखना चाहिए. 
  • घर में शमी का पौधा अथवा पेड़ (Shami Tree) लगाने पर नौकरी व व्यापार में तरक्की के संकेत माने जाते हैं. 
  • शमी के पौधे को गंदगी वाले स्थान पर नहीं रखना चाहिए. ध्यान रखा जाना चाहिए कि इस पौधे के आस-पास कूड़ा, कचरा और करकट ना पड़ा हुआ हो. 

शमी के पौधे से जुड़ी मान्यताएं 


शमी के पौधे से जुड़ी मान्यताओं और महत्व की चर्चा करें तो इस पौधे का व्याख्यान महाभारत और रामायण में भी मिलता है. इस पौधे की शनिवार के दिन आराधना करने पर इसे शनि दोष से मुक्ति दिलाने वाला पौधा समझा जाता है. इसके अलावा शनि की साढ़े साती से भी शमि का पौधा मुक्ति दिला सकता है. 

Govinda Dwadashi: मार्च के पहले हफ्ते में मनाई जाएगी गोविंद द्वादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai Fire News: Chembur के एक घर में लगी आग, परिवार के 5 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article