Sawan shivratri 2024 : सावन (श्रावण) के पावन महीने में मनाया जाने वाला सावन शिवरात्रि, भगवान शिव को समर्पित पूजनीय त्योहार है. सावन शिवरात्रि के दौरान, भक्त विभिन्न अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं में शामिल होते हैं. साथ ही इस दिन उपवास भी रखते हैं. इसके अलावा मित्रों और रिश्तेदारों को सावन शिवरात्रि का बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे विशेज की लिस्ट दे रहे हैं, जो भक्ति से सराबोर हैं, जिन्हें भेजकर सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
रक्षाबंधन के दिन सुबह में नहीं बांध पाएंगे राखी, इतने से इतने बजे तक रहेगा भद्रा का साया
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले आए हम तेरे द्वार
जल चढ़ाकर करेंगे नमन
कर लो स्वीकार हमारा प्यार
खुशहाल रहें आप हर हाल
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिव की भक्ति में लीन है जग सारा
अपनों को मिले प्यार ढेर सारा
भोले के नाम पर चले जग हमारा
सावन शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं!
जल अभिषेक करें है हम
भर दो जीवन में खुशियों के रंग
दे दो साथ और चल दो शिव के संग
आप सभी को सावन शिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रेम में डूबा जिसका जीवन
ध्यान लगाकर करें तेरा हम आदर
मन को मिलें सुकून, खुशियों से भरा रहे सबका जीवन
ऐसा है अपना भोला, रहेगा हमेशा मन के भीतर
शिवरात्रि की ढेर साड़ी शुभकामनाएं!
कण-कण में बसा है शिव
भविष्य से लेकर वर्तमान भी है शिव
जगत में गूंजे जिसका नाम
भोला हमारा है हमारे साथ
बम बम भोले!
शिव-गौरी का रहेगा सिर पर हाथ
मिटेंगे कष्ट और खुशहाल रहेगा जीवन हर हाल
शिवरात्री के मौके पर आपको ढेर सारा प्यार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)