Sawan Shivratri 2024 Wishes : 'जो भी आता भोले के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है' सावन शिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये भक्तिमय शुभकामना संदेश

Shivratri wishes 2024 : शिव-गौरी का रहेगा सिर पर हाथ मिटेंगे कष्ट और खुशहाल रहेगा जीवन हर हाल शिवरात्री के मौके पर आपको ढेर सारा प्यार

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोले आए हम तेरे द्वार जल चढ़ाकर करेंगे नमन कर लो स्वीकार हमारा प्यार खुशहाल रहें आप हर हाल सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Sawan shivratri 2024 : सावन (श्रावण) के पावन महीने में मनाया जाने वाला सावन शिवरात्रि, भगवान शिव को समर्पित पूजनीय त्योहार है. सावन शिवरात्रि के दौरान, भक्त विभिन्न अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं में शामिल होते हैं. साथ ही इस दिन उपवास भी रखते हैं. इसके अलावा मित्रों और रिश्तेदारों को सावन शिवरात्रि का बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे विशेज की लिस्ट दे रहे हैं, जो भक्ति से सराबोर हैं, जिन्हें भेजकर सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

रक्षाबंधन के दिन सुबह में नहीं बांध पाएंगे राखी, इतने से इतने बजे तक रहेगा भद्रा का साया

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

Advertisement

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

Advertisement

भोले आए हम तेरे द्वार
जल चढ़ाकर करेंगे नमन
कर लो स्वीकार हमारा प्यार
खुशहाल रहें आप हर हाल
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

शिव की भक्ति में लीन है जग सारा
अपनों को मिले प्यार ढेर सारा
भोले के नाम पर चले जग हमारा
सावन शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं!

Advertisement

जल अभिषेक करें है हम
भर दो जीवन में खुशियों के रंग
दे दो साथ और चल दो शिव के संग
आप सभी को सावन शिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रेम में डूबा जिसका जीवन
ध्यान लगाकर करें तेरा हम आदर
मन को मिलें सुकून, खुशियों से भरा रहे सबका जीवन
ऐसा है अपना भोला, रहेगा हमेशा मन के भीतर
शिवरात्रि की ढेर साड़ी शुभकामनाएं!

कण-कण में बसा है शिव
भविष्य से लेकर वर्तमान भी है शिव
जगत में गूंजे जिसका नाम
भोला हमारा है हमारे साथ
बम बम भोले!

शिव-गौरी का रहेगा सिर पर हाथ
मिटेंगे कष्ट और खुशहाल रहेगा जीवन हर हाल
शिवरात्री के मौके पर आपको ढेर सारा प्यार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Odhisha में भारी Rainfall, Sky Lightning से 10 लोगों की मौत | Weather Update Today
Topics mentioned in this article