@Instagram/saanandverma 
02/08/2024
Byline Shikha Sharma

सावन शिवरात्रि 2024: भगवान शिव के
प्रसिद्ध मंत्र

देशभर में आज सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है. इस दौरान भगवान शिव की अराधना करना शुभ माना जाता है.

Image credit: PTI

ऐसे में आइए आपको बताते हैं, शिव भक्ति के रंग में रंगे कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में जो मन को शांत और आत्मा को पवित्र करते हैं.

Image credit: PTI

ओम नमः शिवाय: यह मंत्र शिव का सबसे पवित्र मंत्र माना गया है. इसे जपने से मन शांत होता है और आत्मिक शक्ति मिलती है.

Image credit: Unsplash

हर हर महादेव: यह एक बहुत ही लोकप्रिय और ऊर्जावान मंत्र है. इसे जपकर आप खुद को भोलेनाथ के करीब महसूस कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

बम बम भोले: यह मंत्र शिव की भक्ति और उनके प्रति प्रेम दर्शाने को प्रतीक है.

Image credit: Unsplash

शिव तांडव स्तोत्र: इस स्तोत्र में शिव के तांडव रूप का वर्णन किया गया है. इसे सुनने से मन में उर्जा का अनुभव होता है.

Image credit: Pexels

शिव चालीसा: शिव चालीसा में भगवान शिव के 40 नामों का वर्णन किया गया है. इसे पढ़ने या सुनने से मन शांत होता है.

Image credit: Pexels

और देखें

 भगवान शिव की 8 सबसे ऊंची प्रतिमाएं, इस शिवरात्रि देखना न भूलें 

click here