Sawan 4th Somwar 2022 Date: सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है बेहद खास, इस दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग

Sawan 4th Somwar 2022 Date: सावन का चौथा समवार बेहद खास है. इस दिन 3 शुभ संयोग बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Sawan 4th Somwar 2022 Date: 8 अगस्त को है सावन का चौथा और आखिरी सोमवार.

Sawan 4th Somwar 2022 Date: सावन मास का चौथा और आखिरी सोमवार 8 अगस्त को प यानी आज है. सावन के पवित्र महीने की शुरुआत 14 जुलाई, 2022 को हुई थी. जबकि सावन मास की समाप्ति 12 अगस्त, 2022 को होगी. सावन के प्रत्येक सोमवार (Sawan 4th Somwar) पर भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है. सावन सोमवार का व्रत कई गुना अधिक पुण्यदायी मानी गई है. धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत (Sawan 4th Somwar Vrat) रखकर शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि सावन सोमवार (Sawan Somwar 2022) को भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं. सावन के हर सोमवार की तरह चौथे सोमवार (Sawan 4th Somwar 2022 Date) पर भी खास शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि सावन के चौथे सोमवार पर कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं और इस दिन शिवजी की पूजा किस प्रकार करें.

चैथा सावन सोमवार शुभ योग | Sawan Foruth Somwar 2022 shubh yoga 

सावन का चौथा और अंतिम सोमवार, 8 अगस्त को यानी आज है. पंचांग के अनुसार, इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. ऐसे में इस दिन सावन पुत्रदा एकादशी का खास योग बन रहा है. इसके साथ ही इस दिन रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है. सावन के चौथे सोमवार (Sawan 4th Somwar 2022 Date) पर एक साथ 3-3 शुभ योग बनने से सोमवार व्रत (Sawan 4th Somwar Vrat) का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. माना जा रहा है कि एकदाशी और सावन सोमवार का व्रत एक साथ होने से शिवजी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

Bhimashankar Jyotirlinga: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग यहां शिवजी ने दिलाई थी देवताओं को इस दैत्य से मुक्ति, बेहद रोचक है इस मंदिर का रहस्य!

Advertisement

सावन सोमवार पर बना रहा है रवि योग | Sawan Foruth Somwar Ravi Yoga

चौथे सावन सोमवार (Sawan 4th Somwar 2022) के दिन रवि योग (Ravi Yoga) का खास संयोग बन रहा है. रवि योग इस दिन सुबह 5 बजकर 46 मिनट से शुरू हो रहा है जो कि दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. वहीं सावन पुत्रदा एकादशी तिथि का आरंभ 7 अगस्त को रात 11 बजकर 50 मिनट से हो रहा है. जबकि एकादशी तिथि की समाप्ति 8 अगस्त को रात 9 बजे होगी. 

Advertisement

सावन सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Puja Vidhi

सावन के चौथे सोमवार के दिन पुत्रदा एकादशी भी पड़ रही है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ फलदायी रहेगा.

Advertisement

Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिन इन 5 राशियों के लिए वरदान के समान, बरसेगी शिवजी की कृपा!

Advertisement

सुबह स्नान के पश्चात् शिवलिंग का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करें. साथ ही शिवजी का षोडशोपचार पूजन करें. उन्हें बेलपत्र, भांग, धतूरे और आक के फूल अर्पित करें. 

शिवजी की पूजा के बाद भगवान विष्णु की उपासना करना लाभकारी रहेगा. सावन पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु को पीले फूल, पीले चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें. भोग की सामग्री में तुलसी के पत्ते जरूर डालें.

भगवान विष्ण की विधिवत पूजा कर उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. 

सावन सोमवार और एकादशी का शुभ संयोग होने के कारण इस दिन दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में पूजन के बाद जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र इत्यादि का दान करें.

Budh Grah Uday: व्यापार के कारक बुध ग्रह का हुआ उदय, इन 3 राशि वालों को करियर-व्यापार में तरक्की का प्रबल योग!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article