नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय रखें इन बातों का ध्यान, होते हैं कुछ नियम

Durga saptsati path : मां दुर्गा की सप्तशती का पाठ करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है जिसके बारे में भी पता होना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वहीं, दुर्गा सप्तशती का पाठ बहुत जोर-जोर से नहीं बल्कि धीरे मधुर आवाज में करना चाहिए.

Navratri path rule : नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि के त्योहार में हर दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. मां के नौ स्वरूपों का विशेष महत्व है इसलिए भक्त पूरे विधि-विधान के साथ उनकी सुबह शाम आरती और पूजा पाठ करते हैं. इतना ही नहीं, हर दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है. लेकिन मां दुर्गा की सप्तशती का पाठ करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, जिसके बारे में भी पता होना चाहिए. 

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में माता को भूलकर भी न चढ़ाएं ये 5 चीजें, माना जाता है बेहद अशुभ

दुर्गा सप्तशती का पाठ कैसे करें

- मान्यता के अनुसार दुर्गा सप्तशती का पाठ चौकी पर रखकर लाल वस्त्र बिछाकर करना चाहिए. यह सही तरीका होता है पाठ करने का. यह पाठ करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 

- पाठ शुरू करने से पहले और खत्म करने के बाद हर बार इसके नर्वाण मंत्र 'ओं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' का जाप जरूर करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से ही पाठ पूरा माना जाता है. 

- पाठ शुरू करने से पहले आप दुर्गा सप्तशती का नहाकर साफ वस्त्र धारण कर लीजिए. पूजा पाठ में साफ सफाई का खास ध्यान रखना पड़ता है. वहीं, पाठ करते समय हर एक शब्द का अच्छे से उच्चारण करना चाहिए. 

- वहीं, दुर्गा सप्तशती का पाठ बहुत जोर-जोर से नहीं बल्कि धीरे मधुर आवाज में करना चाहिए.  इसके अलावा पाठ की शूरूआत पुस्तक पर कुमकुम, चावल और फूल अर्पित करके करनी चाहिए. 

- दुर्गा सप्तशती के 13 अध्यायों में मां दुर्गा के तीन चरित्रों के बारे में बताया गया है. आपको बता दें कि दुर्गा सप्तशती शक्ति का प्रतीक है. इसलिए इनका पाठ ध्यानपूर्वक करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू
Topics mentioned in this article