Shambhu Stuti: भगवान शिव के शम्भुं स्वरूप का पूजन करते समय इस स्तुति करें का पाठ

मान्यता है कि लंका पर चढ़ाई करने से पहले भगवान श्री राम ने रामेश्वरम् में इसी स्तुति का पाठ किया था. भगवान शिव के आशीर्वाद से उन्होंने लंका पर विजय प्राप्त की थी. सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए शम्भुं स्तुति का पाठ करना शुभकारी माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shambhu Stuti: भगवान शिव शम्भुं का स्तुति पाठ
नई दिल्ली:

भगवान शिव का एक नाम शम्भुं भी है. भगवान शिव का ये नाम उनके नाम शिव और माता पार्वती के अंबा नाम से मिल कर बना है. भगवान शिव का शम्भु स्वरूप सारे संसार का कल्याण करने वाला है. मान्यता है कि अगहन मास के सोमवार को ब्रह्म पुराण में रचित शम्भुं स्तुति का पाठ करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. मान्यता है कि लंका पर चढ़ाई करने से पहले भगवान श्री राम ने रामेश्वरम् में इसी स्तुति का पाठ किया था. भगवान शिव के आशीर्वाद से उन्होंने लंका पर विजय प्राप्त की थी. सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए शम्भुं स्तुति का पाठ करना शुभकारी माना जाता है. 

शम्भुं स्तुति पाठ (Shambhu Stuti Path)

नमामि शम्भुं पुरुषं पुराणं

नमामि सर्वज्ञमपारभावम् ।

नमामि रुद्रं प्रभुमक्षयं तं

नमामि शर्वं शिरसा नमामि ॥१॥

भगवान शिव के उग्र स्वरूप का नाम है कालभैरव, पूजन के समय इस चालीसा का करें पाठ

नमामि देवं परमव्ययंतं

उमापतिं लोकगुरुं नमामि ।

नमामि दारिद्रविदारणं तं

नमामि रोगापहरं नमामि ॥२॥

Pradosh Vrat 2021: 2 दिसबंर को रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए पूजा की विधि व कथा

नमामि कल्याणमचिन्त्यरूपं

नमामि विश्वोद्ध्वबीजरूपम् ।

नमामि विश्वस्थितिकारणं तं

नमामि संहारकरं नमामि ॥३॥

Pradosh Vrat 2021: जानें दिसंबर के महीने में कब पड़ेगा मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत

नमामि गौरीप्रियमव्ययं तं ।

नमामि नित्यंक्षरमक्षरं तम् ।

नमामि चिद्रूपममेयभावं

त्रिलोचनं तं शिरसा नमामि ॥४॥

नमामि कारुण्यकरं भवस्या

भयंकरं वापि सदा नमामि ।

नमामि दातारमभीप्सितानां

नमामि सोमेशमुमेशमादौ ॥५॥

जानें कौन सा फूल चढ़ाने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न, हर पुष्प का है अलग महत्व

नमामि वेदत्रयलोचनं तं

नमामि मूर्तित्रयवर्जितं तम् ।

नमामि पुण्यं सदसद्व्यातीतं

नमामि तं पापहरं नमामि ॥६॥

नमामि विश्वस्य हिते रतं तं

नमामि रूपापि बहुनि धत्ते ।

यो विश्वगोप्ता सदसत्प्रणेता

नमामि तं विश्वपतिं नमामि ॥७॥

यज्ञेश्वरं सम्प्रति हव्यकव्यं

तथागतिं लोकसदाशिवो यः ।

आराधितो यश्च ददाति सर्वं

नमामि दानप्रियमिष्टदेवम् ॥८॥

Aarti Of Lord Shiva: इस मंगलकारी आरती के बिना अधूरी है भगवान शिव की पूजा

नमामि सोमेश्वरंस्वतन्त्रं

उमापतिं तं विजयं नमामि ।

नमामि विघ्नेश्वरनन्दिनाथं

पुत्रप्रियं तं शिरसा नमामि ॥९॥

नमामि देवं भवदुःखशोक

विनाशनं चन्द्रधरं नमामि ।

नमामि गंगाधरमीशमीड्यं

उमाधवं देववरं नमामि ॥१०॥

Somvar Vrat Vidhi: सोमवार के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो सकते हैं भगवान शिव

नमाम्यजादीशपुरन्दरादि

सुरासुरैरर्चितपादपद्मम् ।

नमामि देवीमुखवादनानां

ईक्षार्थमक्षित्रितयं य ऐच्छत् ॥११॥

पंचामृतैर्गन्धसुधूपदीपैः

विचित्रपुष्पैर्विविधैश्च मन्त्रैः ।

अन्नप्रकारैः सकलोपचारैः

सम्पूजितं सोममहं नमामि ॥१२॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दिल्ली: ट्रेड फेयर में सजावट के ये आइटम बने आकर्षण का केंद्र, देखिए रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने माना अपना जुर्म, Bangladesh कनेक्शन के भी सबूत मिले
Topics mentioned in this article