Ramadan 2022: मुसलमानों का पवित्र महीना यानी रमजान (Ramadan) का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के अनुसार रमज़ान साल का नौंवा महीना होता है. मान्यतानुसार एक महीने के लिए रोज़े रखे जाते हैं और रात के आखिरी पहर में व्रत शुरू कर शाम सूर्यास्त के बाद उसे तोड़ा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस साल 2 अप्रैल से रमज़ान (Ramadan) का महीना शुरू होने वाला है. इसी के मुताबिक 2 मई के दिन ईद (Eid) मनाई जाएगी. आमतौर पर रमज़ान का महीना 29 से 30 दिन के बीच होता है और ईद के जश्न के साथ खत्म होता है.
सुबह से पहले सहरी और शाम को व्रत खोलते वक्त इफ्तार (Iftar) खाया जाता है. यह महीना इसलिए भी महत्व रखता है क्योंकि कहा जाता है कि इस महीने की शुरुआत में ही अल्लाह ने प्रोफेट मोहम्मद को कुरान से वाकिफ कराया था.
रमज़ान दुनियाभर के मुस्लिम मनाते हैं. इसमें व्रत के घंटे अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे न्यूजीलेंड में 11 घंटे के करीब रोज़ा रखा जाना है तो वहीं नॉर्वे और आइलैंड जैसे देशों में रोजे का समय 20 घंटे बताया जा रहा है. इसी तरह ओस्लो और हेलसिंकी में 20 घंटे, बर्लिन में 19, ओटावा में 17, लंदन में 18.5, मॉस्को, सोफिया, काबुल, पेरिस और रॉम में 17 घंटे, बीजिंग में 18.5, टोक्यो में 16 और इस्लामाबाद में भी रोज़े के 16 घंटे माने जा रहे हैं. नई दिल्ली में रोजे का समय तकरीबन 15 घंटे हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)