Ram Mandir: जनवरी माह के सबसे बड़े दिनों में से एक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मानी जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन होनी है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा से एक हफ्ते पहले से ही प्राण प्रतिष्ठा (Prana Pratishtha) के परंपरागत रीति-रिवाज शुरू हो गए हैं. इसी बीच मंदिर के गर्भग्रह की कुछ नई तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. राम मंदिर के गर्भ ग्रह की तस्वीरों से इसकी भव्यता और खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई अयोध्या के सरयु घाट पर पवित्र डुबकी
राम मदिंर के गर्भग्रह को इस तरह तैयार किया गया है कि 25 फीट दूर से ही श्रद्धालु अपने प्रिय श्रीराम (Sri Ram) के दर्शन कर पाएंगे. गर्भग्रह की दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं.
तीन मंजिला राम मंदिर को नागर शैली से तैयार किया गया है. राम मंदिर के गर्भग्रह में ही रामलला की मूर्ति रखी जाएगी और पहली मंजिल पर श्रीराम दरबार होगा. राम मंदिर (Ram Temple) में पांच मंडप भी होने वाले हैं. इन मंडपों में नृत्य मंडप, रंग मंडप, प्रार्थना मंडप, सभा मंडप और कीर्तन मंडप शामिल होंगे.
राम मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से होगा और सिंह द्वार से 32 सीढ़ियों को चढ़ने के बाद ही भक्त राम मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रैंप और लिफ्ट की सु्विधा मुहैया करवाई जाएगी. राम मंदिर परिसर को भी बेहद खूबसूरत बनाया गया है. परिसर के चारों कोनों पर चार मंदिर होंगे जो सूर्य देव, देवी भगवती, भगवान गणेश और भगवान शिव को समंर्पित होंगे. वहीं, उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा का मंदिर होगा और दक्षिणी भुजा में हनुमान मंदिर होने वाला है.
Ram Mandir: Prana Pratishtha से पहले जारी की गई राम मंदिर गृभग्रह की तस्वीरें