Puri Rath yatra 2025 : पुरी रथ यात्रा के बाद न भूलें ये 4 जगहें घूमना, जानिए इनके नाम

पुरी सिर्फ मंदिरों का शहर नहीं है, बल्कि इसके आसपास कई ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप अपनी यात्रा को और भी समृद्ध बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुरी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर यह ऐतिहासिक धरोहर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है.

Rath yatra 2025 : अगर आप इस दौरान उड़ीसा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए पहुंचे हुए हैं, तो आपको बता दें कि वहां पर रथ यात्रा के अलावा ऐसी कई और चीजें हैं, जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.  जहां जाकर आप अपनी यात्रा को और भी समृद्ध और साकार बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उन 4 जगहों के बारे में, जो आपको जरूर घूमनी चाहिए...

Solar Eclipse 2025 : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है इस दिन, क्या भारत में दिखाई देगा?

पुरी के बीच 

Photo Credit: walking.shoes

श्री जगन्नाथ मंदिर से बहुत पास एक बीच है. जहां का सनसेट और सनराइज देखने का अनुभव अद्वितीय अनुभव कराएगा. ये बीच सुबह और शाम की सैर के लिए परफेक्ट है. यहां पर जगन्नाथ मंदिर से दर्शन करने के बाद लोग नहाने के लिए भी आते हैं. यह बीच बहुत पवित्र माना जाता है.

चिल्का झील

Photo Credit: instagram/ jais_shil

 

आप पुरी की चिल्का झील को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह पुरी से 50 किलो मीटर की दूरी पर है. यह भारत की सबसे बड़े खारे पानी की झील है. अगर आपके पास समय है तो फिर यहां जा सकते हैं. यहां पर आप बोट राइड का भी आनंद ले सकते हैं. सर्दियों में तो पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. 

कोणार्क सूर्य मंदिर

पुरी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर यह ऐतिहासिक धरोहर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. सूर्य देव को समर्पित यह मंदिर रथ के आकार का है, जो अपनी अद्भुत वास्तुकला और पत्थर की नक्काशी के लिए जाना जाता है. यह आध्यात्म और शिल्पकला का अनूठा  संगम है. 

Advertisement

रघुराजपुर कलाकार गांव

रघुराजपुर पुरी से केवल 10 किमी दूर है. यह एक पारंपरिक गांव है जो अपनी अनूठी पट्टचित्र कला के लिए प्रसिद्ध है. पट्टचित्र कला रूप मुख्य रूप से रामायण, महाभारत और पुराणों जैसे हिंदू महाकाव्यों की कहानियों को दर्शाता है. कलाकार इन उत्कृष्ट चित्रों को कपड़े के टुकड़ों पर बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में 'पट्टा' कहा जाता है. इस कला को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra पर 'QR कोड' का नया बवाल, गुप्ता जी के नाम पर किसका पेमेंट? | X-Ray Report
Topics mentioned in this article