सूरत की डायरेक्टोरेट ऑफ एन्फोर्समेंट ने 29 जुलाई 2025 को 204.62 करोड़ रुपये मूल्य की डायमंड संपत्ति अटैच की है मीत कनुभाई कछड़िया की यूनिवर्सल जेम्स कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत कार्रवाई की गई है शिकायत में आरोप था कि नैचुरल डायमंड्स को लैब ग्रोन डायमंड बताकर एसईजेड की सुविधा का गलत फायदा उठाया गया