प्रेमानंद जी महाराज ने की कलियुग की भविष्यवाणी, जानिए कैसा होगा संसार में महाप्रलय, लोग करेंगे क्या काम

Premanand Ji Maharaj Future Prediction: कैसा होगा कलियुग और किस तरह के हो जाएंगे लोग, प्रेमानंद महाराज ने की भविष्यवाणी. लोगों को बताया कैसा होगा स्त्री और पुरुषों का आचरण. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kaisa Hoga Kaliyug: प्रेमानंद जी महाराज ने खोला महाप्रलय का महारहस्य. 

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के साधु हैं जिनके भक्त दूर-दूर से प्रवचन सुनने पहुंचते हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रेमानंद महाराज की उपस्थिति है और उनकी कही बातें, प्रवचन और सलाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. ऐसे ही एक वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज कलियुग की भविष्यवाणी (Kaliyug Prediction) करते नजर आए. हिंदू धर्म में कलियुग को योग चक्र का चौथा युग बताया गया है और इसे सबसे अपवित्र युग माना गया है. कहते हैं कलियुग वह समय होगा जिसमें पाप और अधर्म अपने चरम पर होगा और अंत करीब आने लगेगा. हिंदू पुराणों में कलियुग (Kaliyug) को लेकर कहा गया है कि कलियुग का अंत महाप्रलय के साथ होगा. कलियुग को अंधकार का युग या दुराचार का युग भी कहा जाता है. ऐसे में प्रेमानंद महाराज ने कलियुग की भविष्यवाणी की है और बताया है कलियुग कैसा होगा और महाप्रलय कैसे आएगा. 

Sadhguru ने बताया कैसे उड़ पाए हनुमान, समझाया क्या था बजरंगबली के जीवन का सबसे बड़ा पहलू

प्रेमानंज जी महाराज ने की कलियुग की भविष्यवाणी 

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कलियुग की आयु 4 लाख 32 हजार वर्षों की है. कलियुग में घोर पाप आचरण का वातावरण होगा. अपवित्र व्यवहार होगा. इसीलिए अभी ही भजन कर लो क्योंकि कलियुग में ऐसा नहीं हो पाएगा. भगवान सच्चिदानंद जब कलकि अवतार (Kalki Avatar) धारण करते हैं और दुष्टों का संहार करते हैं तो उस समय से फिर सतयुग प्रारंभ होता है. 

कलियुग के संदर्भ में प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कलियुग जब अपने चरम पर होगा तो झूठ, असत्य, हिंसा, शोक, मोह, अंसतोष और कलह भी अपने चरम पर होंगे. 

Advertisement

जब कलियुग का राज होता है तब लोगों की दृष्टि भ्रष्ट हो जाती है. अधिकांश लोग अत्यंत निर्धन होते हैं, भूख बढ़ जाती है, भाग्य मंद होता है, चित्त में बड़ी-बड़ी कामनाएं होती हैं. प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जब कलियुग आएगा तो लुटेरों की संख्या बढ़ जाएगी. कोई सत्य मार्ग का पथिक साधू नहीं रहेगा बल्कि लोग पाखंड के रास्ते पर चलेंगे. कलियुग में पाखंडियों का बोलबाला रहेगा और शास्त्रों को खराब करने लगेंगे. सन्यासी धनी होंगे और धन के लोभी होंगे. स्त्रियों का आकार छोटा होने लगेगा पर उनकी भूख बढ़ने लगेगी. संतानें अधिक होंगी और मर्यादा का त्याग करके अपवित्र आचरण रखेंगी. मुंह से कड़वी बात बोलेंगी, चोरी और कपट करने में निपुण होंगी. व्यापारियों के ह्रदय अत्यंत क्षुद्र हो जाएंगे और कोड़ियों के लिए धोखाधड़ी करने लगेंगे. 

Advertisement

प्रेमानंद जी महाराज आगे बताते हैं कि कलियुग में महाप्रलय होगा तो सूखा पड़ेगा, लोग भूख से तड़पने लगेंगे. कलियुग के मनुष्य (Kaliyug Human) अपनी काम वासना को पूरा करने के लिए ही किसी से प्यार का नाटक करेंगे. वहीं, अगर कलियुग में एक बार भी भगवान के नाम का स्मरण कर लिया जाए तो पापों से मुक्ति मिलेगी.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nainital: बढ़ती गर्मी से Hill Stations पर Tourists की भीड़, रास्तों में लगा लंबा जाम |Hamaara Bharat