कब है भाद्रपद माह का पहला प्रदोष व्रत, इस दिन बन रहे हैं कई शुभ योग

Pradosh Vrat In August: हर माह की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन खास योग बन रहे हैं जिससे इस प्रदोष व्रत का महत्व और बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रदोष व्रत पर किया जाता है भगवान शिव का पूजन.

Pradosh Vrat 2024: हर माह की त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखने से जीवन से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण हो जाता है. रक्षा बंधन के दिन सावन पूर्णिमा के अगले दिन से भाद्रपद माह शुरू हो चुका है. भाद्रपद माह (Bhadrapad Month) के कृष्ण की त्रयोदशी तिथि को खास योग बन रहे हैं जिससे इस प्रदोष व्रत का महत्व और बढ़ गया है. आइए जानते हैं भाद्रपद माह का पहला प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा और इस व्रत के दिन बनने वाले योग कौनसे हैं.

Aja Ekadashi 2024: कब है भाद्रपद की पहली एकादशी, जानिए व्रत की तिथि, शुभ योग और मुहूर्त के बारे में

भाद्रपद में प्रदोष व्रत और पूजा मूहूर्त

भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 31 अगस्त, शनिवार को देररात 2 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 1 सितंबर को देररात 3 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी. प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में करने का विधान है. इसलिए  31 अगस्त, शनिवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस दिन प्रदोष काल संध्या के समय 6 बजकर 43 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 59 मिनट तक भगवान शिव की पूजा का मुहूर्त है.

Advertisement
प्रदोष व्रत के शुभ योग

ज्योतिषियों के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत के दिन वरीयान योग बन रहा है. यह योग शाम 5 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगा. इसके साथ ही इस दिन गर और वणिज करण का भी शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र का निर्माण होगा. इतने शुभ योग और नक्षत्र में भगवान शिव की पूजा से हर कार्य में सफलता मिलती है.

Advertisement
पंचांग

सूर्योदय - सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर

सूर्यास्त - शाम 6 बजकर 43 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 14 मिनट तक

विजय मुहूर्त - दोपहर 2 बजकर 28 मिनट से 3 बजकर 19 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त - शाम 6 बजकर 43 मिनट से 7 बजकर 06 मिनट तक

निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack से ठीक पहले का एक वीडियो आया सामने, देखकर हो जाएंगे हैरान
Topics mentioned in this article