USA में ओडिशा प्रतिनिधिमंडल ने सिलिकॉन वैली में रखी भव्य जगन्नाथ मंदिर परिसर और सांस्कृतिक केंद्र की नींव

प्रतिनिधिमंडल एक नई जगह पर गया जहां 9 एकड़ की विशाल भूमि पर एक नए और भव्य श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर और सांस्कृतिक केंद्र की नींव रखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ओडिशा प्रतिनिधिमंडल को सिलिकॉन वैली के श्री जगन्नाथ मंदिर में आमंत्रित किया गया और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की.
भुवनेश्वर:

संयुक्त राज्य अमेरिका में ओडिशा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिलिकॉन वैली में भव्य जगन्नाथ मंदिर की नींव रखी. 
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री तुषार कांति बेहरा के नेतृत्व में ओडिशा के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राज्य अमेरिका में उड़िया प्रवासियों से संबंधित ओडिशा और अमेरिका के बीच सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का प्रयास किया.

कार्यक्रम में विकास आयुक्त श्रीमती अनु गर्ग, मुख्यमंत्री के सचिव (5T) श्री वीके पांडियन, ई एवं आईटी विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज मिश्रा भी शामिल हुए.

अमेरिका के सिलिकॉन वैली का दौरा करने वाले ओडिशा प्रतिनिधिमंडल को सिलिकॉन वैली के श्री जगन्नाथ मंदिर में आमंत्रित किया गया और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की.

बाद में प्रतिनिधिमंडल एक नई जगह पर गया जहां 9 एकड़ की विशाल भूमि पर एक नए और भव्य श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर और सांस्कृतिक केंद्र की नींव रखी गई.

यह परिसर और सांस्कृतिक केंद्र उड़िया प्रवासियों को ओडिशा के साथ और अधिक मजबूती से जुड़ने में मदद करेगा.

इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने नई जगह पर पौधे लगाए.

प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर परियोजना को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद की पेशकश की. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Pahalgam Attack के बाद भारत के पाकिस्‍तान पर वार से अब तक क्या-क्या तबाह?
Topics mentioned in this article