कौन सी तारीख पर जन्मे लोगों पर होते हैं शनिदेव मेहरबान, यहां जानिए

जिन लोगों पर न्याय के स्वामी ग्रह शनि देव की कृपा होती है उनका भाग्य तेज होता है. कुछ खास लोगों पर शनि देव हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रेम के मामले में मूलांक 8 वाले लोग कुछ कम लकी होते हैं.

Blessing Of Shani Dev: जिन लोगों पर न्याय के स्वामी ग्रह शनि देव (Shani Dev) की कृपा होती है उनका भाग्य तेज होता है. कुछ खास लोगों पर शनि देव हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र (Numerology) के अनुसार मूलांक (Mulank) 8 वालों पर शनि देव की हमेशा कृपा (Blessing of Shani Dev) रहती है. जिन लोगों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. आइए जानते हैं 8 मूलांक वालों की खास बातें. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये विशेष चीजें, भोलेनाथ को हैं बेहद प्रिय

8 मूलांक वाले की क्या होती है खासियत -What is the specialty of a person with number 8?

शांत और गंभीर स्वभाव वाले

मूलांक 8 वाले लोग शांत और गंभीर स्वभाव वाले होते हैं. ये जीवन में सफल होते हैं. लेकिन इन्हें सफलता धीरे-धीरे मिलती है. मेहनती होने क कारण ये अपने मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं. 

शनिदेव की रहती है कृपा

शनि को मूलांक 8 का स्वामी ग्रह माना जाता है. इसलिए इन पर हमेशा शनि देव की कृपा बनी रहती है. जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.  इस मूलांक के लोग फिजूलखर्ची से दूर रहते हैं.

Weekly Horoscope: इस सप्ताह इन सात मूलांको को होगा भारी लाभ, घर पर बरस पड़ेंगी खुशियां

प्रेम में लकी नहीं

प्रेम के मामले में मूलांक 8 वाले लोग कुछ कम लकी होते हैं. इनके संबंध ज्यादा दिन तक नहीं चल पाते हैं. कुछ जातकों को साथी से अलगाव होने की आशंका रहती है. विवाह बहुत देर से होता है पर दांपत्य जीवन सामान्य रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?
Topics mentioned in this article