Mohini Ekadashi vrat katha : आज मोहिनी एकादशी है. यह व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. आपको बता दें कि इस तिथि पर ही भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार लिया था. इस दिन एकादशी व्रत की कथा सुनने से हजार गायों के दान के बराबर पुण्य मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी व्रत कथा के बारे में...
मोहिनी एकादशी व्रत कथा -Mohini Ekadashi Vrat Katha
हिन्दू धर्मग्रंथ के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की स्त्री का अवतार लिया था. यह अवतार भगवान विष्णु ने देवताओं और असुरों के बीच हुए अमृत कलश की लड़ाई के दौरान लिया था. भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार से असुरों का ध्यान भटका दिया जिससे अमृत कलश देवों को प्राप्त हुआ. मान्यता है राजा युधिष्ठिर और भगवान राम ने भी इस व्रत को किया था.
यह व्रत करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. इससे भगवान विष्णु का आप पर सदैव आशीर्वाद बना रहता है. यह व्रत बहुत पुण्यकारी माना जाता है.
मोहिनी एकादशी पारण का समय 2025 - Mohini Ekadashi Parana Time 2025
मोहिनी एकादशी व्रत के पारण का समय 09 मई, 2025 को रखा जाएगा. पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 5:34 मिनट से सुबह 8:16 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत खोल सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)