Mohini Ekadashi vrat katha : मोहिनी एकादशी के दिन जरूर सुनें य​ह कथा, मिलेगा पुण्य

इस दिन एकादशी व्रत की कथा सुनने से हजार गायों के दान के बराबर पुण्य मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी व्रत कथा के बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की स्त्री का अवतार लिया था.

Mohini Ekadashi vrat katha : आज मोहिनी एकादशी है. यह व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. आपको बता दें कि इस तिथि पर ही भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार लिया था. इस दिन एकादशी व्रत की कथा सुनने से हजार गायों के दान के बराबर पुण्य मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी व्रत कथा के बारे में...

मेष राशि रहेगी एनर्जेटिक, वृष राशि के पीठ के पीछे कोई घोप सकता है छुरा, अन्य राशियों का कैसा रहेगा हाल, जानिए यहां

मोहिनी एकादशी व्रत कथा -Mohini Ekadashi Vrat Katha

हिन्दू धर्मग्रंथ के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की स्त्री का अवतार लिया था. यह अवतार भगवान विष्णु ने देवताओं और असुरों के बीच हुए अमृत कलश की लड़ाई के दौरान लिया था. भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार से असुरों का ध्यान भटका दिया जिससे अमृत कलश देवों को प्राप्त हुआ. मान्यता है राजा युधिष्ठिर और भगवान राम ने भी इस व्रत को किया था. 

Advertisement

यह व्रत करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. इससे भगवान विष्णु का आप पर सदैव आशीर्वाद बना रहता है. यह व्रत बहुत पुण्यकारी माना जाता है. 

Advertisement

मोहिनी एकादशी पारण का समय 2025 - Mohini Ekadashi Parana Time 2025

मोहिनी एकादशी व्रत के पारण का समय 09 मई, 2025 को रखा जाएगा. पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 5:34 मिनट से सुबह 8:16 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत खोल सकते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: हरकतों से बाज क्यों नहीं आता पाकिस्तान? | NDTV Election Cafe