Leo Horoscope 2025: इस साल सिंह राशि का कैसा बीतेगा समय, जानिए कैसा रहेंगे करियर, प्रेम संबंध और सेहत

Leo Yearly Horoscope 2025: इस साल सिंह राशि के जातकों के जीवन में कौन-कौनसे बदलाव होंगे और क्या कुछ खास होगा, जानें यहां.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Singh Rashi Ka Rashifal: कुछ ऐसा होगा सिंह राशि का साल.

Leo Horoscope 2025: सिंह राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. आप अपने अनुभव का लोहा मनवाने में कामयाब रहेंगे. आपकी बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी आपको सफलता प्रदान करेगी. नौकरी करने वाले जातकों को विशेष लाभ हो सकता है. वर्ष के उत्तरार्ध में नौकरी में तरक्की के अच्छे योग बनेंगे. लेकिन, आपको इस वर्ष की शुरुआत में कुछ सावधानियां रखनी होंगी नहीं तो सेहत से जुड़ी समस्याएं (Health Problems) आपको परेशान कर सकती हैं. विपरीत प्रकृति का भोजन करने से सेहत से जुड़ी समस्या बार-बार आपके सामने आएगी. वर्ष की शुरुआत में किसी तरह की चोट या दुर्घटना की संभावना बन सकती है, इसलिए वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की कोशिश करें. इस वर्ष आपको संतान का स्नेह मिलेगा. आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर अपने करियर को आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे और इससे आपकी कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होगी. इस वर्ष आप अपनी पसंद का कोई व्यापार भी शुरू कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में तनाव के बीच प्यार की बारिश आप पर होती रहेगी और आपका रिश्ता प्रेम और रोमांस से भरा रहेगा. वर्ष के मध्य में तनाव दिखेगा लेकिन फिर स्थितियां सामान्य हो जाएंगी.

Sagittarius Horoscope 2025: धनु राशि के जातक जान लें कैसा होगा उनका साल, करियर, लव लाइफ और सेहत में होंगे बदलाव

आपको इस वर्ष अचानक बड़े बदलावों का सामना करना पड़ सकता है. ये आपके लिए बदलाव का समय होगा जिससे आपके जीवन जीने का ढंग ही बदल जाएगा. आप चीजों को अलग नजरिए से देखने लगेंगे जिससे आप कुछ अलग करने के लिए प्रेरित होंगे. इस साल पारिवारिक तालमेल बना रहेगा. परिजनों के साथ आपकी सुखद वार्ता होगी जिससे आपसी प्यार बढ़ेगा. इस वर्ष अपनी संतान की प्रगति देखकर आप बहुत खुश होंगे. आपका आत्मबल अच्छा रहेगा. प्यार के मामलों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. आपसी टकराव होने के योग बनेंगे क्योंकि आपके बीच अहंकार का टकराव हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह साल बहुत कुछ कर दिखाने का मौका लेकर आएगा. अगर आप अपनी प्रतिभा और अपने ज्ञान का सदुपयोग करेंगे तो इस वर्ष खूब उन्नति प्राप्त कर पाएंगे. आर्थिक पक्ष को देखें तो इस साल खर्च ज्यादा होंगे और आपको पैसों की बचत करने में समस्या हो सकती है. वर्ष के मध्य में धर्म-कर्म के कामों से आपको न केवल अच्छी आय हो सकती है बल्कि इससे सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी. आपके अच्छे कामों के लिए आपको समाज में सम्मानित सदस्य के रूप में स्वीकारा जाएगा. वर्ष के अंतिम दिनों में विदेश जाने की संभावनाएं बन सकती हैं.

Advertisement

जीवन के क्षेत्रों के अनुसार वार्षिक राशिफल

प्रेम संबंध

लव मैटर्स के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. आप दोनों के बीच बढ़ता ईगो क्लैश आपके रिश्ते को पूरी तरह से प्रभावित करेगा. ऐसे समय में आपको पेशेंस रखना पड़ेगा नहीं तो सिचुएशंस पूरी तरह से बिगड़ सकती हैं. हालांकि, वर्ष के मध्य से आपकी स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा. जुपिटर प्लेनेट की कृपा से आपकी लव लाइफ (Love Life) इंप्रूव होगी. आपस में ट्यूनिंग बढ़िया होगी और आप अपने रिश्ते को लेकर सजग होंगे. यह समय आपको अच्छी सफलता देगा. आप अपने लवर के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए शादी की योजना बनाने में सफल हो सकते हैं और कोशिश करने पर आपकी लव मैरिज भी हो सकती है. मैरिड कपल के लिए वर्ष की शुरुआत चुनौतियों से भरी रहेगी लेकिन इनके बीच रोमांस के योग भी भरपूर रहेंगे. प्यार के साथ जीवन धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा. वर्ष का सेकंड हाफ आपकी मैरिड लाइफ (Married Life) के लिए ज्यादा बेहतर होने की संभावना है.

Advertisement

स्वास्थ्य

इस वर्ष की शुरुआत से ही सिंह राशि के जातकों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है. बदलते मौसम और बदलते वातावरण के अनुसार अपने खान-पान में सुधार करना होगा. विपरीत प्रकृति का भोजन करना आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं दे सकता है. वर्ष का मध्य सेहत को इंप्रूव करेगा लेकिन वर्ष की शुरुआत और वर्ष के सेकंड हाफ में आपको कुछ सावधानियां रखनी पड़ेंगी. वर्ष की शुरुआत में वाहन से ड्राइविंग करते समय दुर्घटना की संभावना भी बन रही है इसलिए ड्राइविंग करते समय अत्यंत सावधानी रखनी होगी. इस वर्ष आपको कुछ गुप्त समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इसके साथ ही आंखों और मुंह से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशानी का कारण बन सकती हैं. इन पर ज्यादा ध्यान देने से आप सेहतमंद बने रह सकते हैं.

Advertisement
करियर और व्यवसाय

सिंह राशि के जॉब करने वाले जातकों को वर्ष की शुरुआत से ही अच्छे रिजल्ट मिलने शुरू हो जाएंगे. आपकी इंटेलिजेंस और आपका एक्सपीरियंस आपको सफलता देगा. वर्कप्लेस पर आपका नाम होगा. आपके कॉलीग आपको सपोर्ट करेंगे. आपका मेहनत करने का अंदाज भी अच्छा होगा और लोग आपसे इंस्पायर होंगे. वर्ष के मध्य में आपको अच्छा प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट मिलने के योग बनेंगे. आपका काम दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकता है. बिजनेस करने वालों को वर्ष की शुरुआत में कुछ नए कांट्रेक्ट्स साइन करने पड़ेंगे और कुछ नए लोगों के साथ जुड़ने से आपकी बिजनेस ग्रोथ अच्छी होगी. वर्ष का सेकंड हाफ कुछ कमजोर रह सकता है इसलिए वर्ष के फर्स्ट हाफ में अपनी तरफ से पूरा जोर लगाएं जिससे बिजनेस को सही तरह से आगे बढ़ा सकें. इस वर्ष आपका किसी गवर्नमेंट एंट्रेंस में सिलेक्शन हो सकता है, जो आपको नई खुशी और उत्साह से भर देगा. परिवार के लोगों का सपोर्ट भी आपके साथ लगातार बना रहेगा जो आपको नई उम्मीदें और हौसला देगा.

Advertisement
आर्थिक पक्ष

फाइनेंशियल मैटर्स (Financial Matters) के लिए आपको इस वर्ष सावधानियां रखनी होंगी. वर्ष की शुरुआत में तो आपके खर्चे बहुत ज्यादा होंगे. अनएक्सपेक्टेड एक्सपेंडिचर आपको परेशान करेंगे. आपको धन को बचाने में समस्या होगी, जिससे बैंक बैलेंस प्रभावित होगा. वर्ष का सेकंड हाफ आपको इंप्रूवमेंट करने का मौका देगा और तब धीरे-धीरे बिजनेस और अन्य गतिविधियों से आपके पास धन आएगा. अगर आप नौकरी पेशा हैं तो अच्छी इनकम प्राप्त होने से भी आप कुछ सेविंग कर पाएंगे. इस साल आपको कुछ अचानक से मॉनिटरी गेन भी प्राप्त हो सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Henley Passport Index 2025: सबसे ताकतवर पासपोर्ट में टॉप पर कौन? Top-5 में नहीं America...
Topics mentioned in this article