Supermoon 2022: आषाढ़ मास की पूर्णिमा 13 जुलाई 2022 को यानी आज है. आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) मनाई जाती है. खगोलीय घटनाक्रम के दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. दरअसल गुरु पूर्णिमा पर आज 2022 का सबसे बड़ा चांद नजर आएगा. आज सूपरमून (Supermoon) देखा जा सकता है. खगोल शास्त्रियों के अनुसार, जब चंद्रमा (Moon), धरती (Earth) के सबसे नजदीक होता है तो सुपरमून (Supermoon) नजर आता है. आमतौर पर पूर्णिमा (Full Moon) के दिन चांद की चांदनी खूबसूरत नजर आती है. लेकिन आज चांद अन्य दिनों की अपेक्षा बड़ा, चमकीला और गुलाबी नजर आने वाला है. आइए जानते है आज नजर आने वाले सुपरमून के बारे में सबकुछ.
कब दिखेगा सुपरमून | When will the supermoon be visible
13 जुलाई 2022 को आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Purnima 2022) के दिन धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाएगी. ऐसे में धरती से चंद्रमा की दूरी महज 357,264 किलोमीटर रहेगी. सुपरमून (Supermoon) इस साल 13 जुलाई को रात तकरीबन 12 बजकर 07 मिनट पर नजर आ सकता है. वहीं अगले साल सुपरमून का नजारा 3 जुलाई 2023 को दिखाई देगा. खगोलविदों के मुताबिक, सुपरमून के दौरान तटीय इलाके में तूफान आ सकता है.
Ashadha Purnima 2022: आषाढ़ पूर्णिमा व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय
सुपरमून खुली आंखों से देखना होगा कठिन | Supermoon will be difficult to see with open eyes
13 जुलाई, 2022 को आधी रात के कुछ देर बाद सुपरमून (Supermoon) नजर आएगा. जिसे 2-3 घंटों तक देखा जा सकता है. सुपरमून (Supermoon) के दौरान परछाई की स्ट्रिप काफी पतली दिखाई देगी. इसलिए खुली आंखों से इसको देखना थोड़ा कठिन होगा.
सुपरमून क्या होता है | what is a supermoon
सुपरमुन (Supermoon) के दौरान चांद्र अपने वास्तविक आकार से अधिक बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. इसके अलावा सुपरमून के दौरान चांद का रंग भी हल्का गुलाबी नजर आता है. खगोलविदों की मानें तो ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस दौरान चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी बहुत कम हो जाती है. जिस कारण चांद देखने में धरती के करीब नजर आता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)