विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2019

Kumbh Mela Quiz 2019: त्रिवेणी संगम के पास मौजूद हनुमान जी के इस अवतार को क्या कहते हैं?

मान्यता है कि धरती पर यह एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी लेटे हुए रूप में मौजूद हैं, जिसका विवरण पुराणों में भी मिलता है. इसी वजह से यहां हनुमान भक्तों की भीड़ हमेशा बनी रहती है.

Kumbh Mela Quiz 2019: त्रिवेणी संगम के पास मौजूद हनुमान जी के इस अवतार को क्या कहते हैं?
त्रिवेणी संगम के पास मौजूद हनुमान जी के इस अवतार को क्या कहते हैं?
नई दिल्ली:

प्रयागराज में कुंभ मेला (Kumbh Mela) चल रहा है. त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ आप-पास मौजूद दर्शनीय स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हनुमान जी का भी मंदिर है, जिसके दर्शन के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी वहां पहुंचे थे. मान्यता है कि प्रयागराज के संगम तट पर स्थित यह हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) बेहद प्रसिद्ध है. मान्यता है कि धरती पर यह एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी लेटे हुए रूप में मौजूद हैं, जिसका विवरण पुराणों में भी मिलता है. इसी वजह से यहां हनुमान भक्तों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. आज के क्विज़ में आपको ये बताना है कि हनुमान जी के इस रूप को क्या कहा जाता है? 

 

 

कुंभ क्विज़

Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्‍तर प्रदेश के किस शहर में होता है?

Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?

Kumbh Mela Quiz 3: 'कुंभ' का शाब्‍द‍िक अर्थ क्‍या होता है?

Kumbh Mela Quiz 4: कुंभ में शामिल होने वाले 'शैव अखाड़े' के इष्‍ट देव कौन हैं?

Kumbh Mela Quiz 5: कुंभ का पहला स्नान किस पर्व के दिन होता है?

Kumbh Mela Quiz 6: प्रयागराज में किन तीन नदियों का संगम होता है?

Kumbh Mela Quiz 7:  वैष्‍णव अखाड़े से जुडें साधु-संतों के इष्‍टदेव कौन हैं?

Kumbh Mela 2019 8: कुंभ मेले का आखिरी स्नान किस दिन होगा?

Kumbh Mela Quiz 9: 450 साल बाद किस वृक्ष के दर्शन के लिए प्रयागराज के ओडी किले में आम लोगों को जाने की अनुमति मिली?

Kumbh Mela Quiz 10: प्रयागराज के बाद अब अगला कुंभ मेला किस शहर में लगेगा?

Kumbh Mela Quiz 11: किस चीज़ को प्राप्त करने के लिए देवताओं और दानवों के बीच युद्ध हुआ था?

Kumbh Mela Quiz 12: इस बार कुंभ मेले की क्या टैग लाइन दी गई है?

Kumbh Mela Quiz 13: कुंभ मेले का अगला स्नान किस दिन है?

Kumbh Mela Quiz 14: क्या महिलाएं नागा साधु बन सकती हैं?

Kumbh Mela Quiz 15: मौनी अमावस्या के दिन व्रत रखने वालों को किस एक नियम का पालन करना चाहिए?

Kumbh Mela Quiz 16: कुंभ में किस राजा ने लगातार 75 दिनों तक दान दिया था?

Kumbh Mela Quiz 17: मौनी अमावस्या के बाद अब कुंभ मेले में अगला स्नान कब है?

Kumbh Mela Quiz 18: बसंत पंचमी को किस देवी का जन्मदिवस माना जाता है?

Kumbh Mela Quiz 19: बसंत पंचमी के दिन किस रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है?

Kumbh Mela Quiz 20: किन्नर अखाड़ा की प्रमुख का नाम क्या है?

Kumbh Mela Quiz 21: उज्‍जैन में किस नदी के किनारे कुंभ का आयोजन होता है?

Kumbh Mela Quiz 22: नासिक में किस नदी के किनारे कुंभ का आयोजन होता है?

Kumbh Mela Quiz 23: कुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?

Kumbh Mela Quiz 24: ये तस्वीर प्रयागराज में मौजूद किस 450 वर्ष पुराने वृक्ष की है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com