Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, हो ना जाए गलती 

First Karwa Chauth Tips: करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. अगर इस साल यह आपका पहला करवा चौथ का व्रत है तो यहां बताई बातें ध्यान में रखें. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Karwa Chauth Vrat: पहले करवा चौथ में ध्यान रखें कुछ बातें. 

Karwa Chauth 2023: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं और कुंवारी लड़कियां होने वाले पति के लिए यह व्रत रखती हैं. करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति का चेहरा देखकर ही व्रत तोड़ा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) 1 नवंबर, बुधवार के दिन रखा जा रहा है. इस दिन सुनी जाने वाली कई पौराणिक कथाओं में इस बात का वर्णन है कि किस तरह करवा चौथ पर हुई एक गलती के कारण स्त्रियां अपने पति को खो देती हैं और फिर यमराज के मुंह से उसे खींच ले आती हैं. ऐसे में कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखते हुए महिलाओं को व्रत से जुड़ी जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो यहां जानिए आपको किन बातों को खासतौर से ध्यान में रखना चाहिए. 

Pradosh Vrat: कल रखा जाएगा अक्टूबर का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए किस मुहूर्त में और कैसे करें पूजा

पहला करवा चौथ का व्रत | First Karwa Chauth Vrat 

मेहंदी और सोलह श्रृंगार 

करवा चौथ के दिन व्रत के साथ-साथ मेहंदी (Mehendi) लगाने और सोलह श्रृंगार करने का बेहद महत्व है. सुहागिन महिलाओं को इस दिन बिंदी, काजल, चूड़ियां, अंगूठी, मेहंदी, मंगलसूत्र और सिंदूर समेत सभी सोलह श्रृंगार करने के लिए कहा जाता है. 

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है शरद पूर्णिमा की रात, जानिए किस तरह चंद्रमा और मां लक्ष्मी की होती है पूजा 

कथा ना सुनने की गलती 

करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. इस व्रत को तबतक अधूरा समझा जाता है जबतक कि महिलाएं करवा चौथ की पूजा करके कथा नहीं सुनती हैं. 

काले कपड़ों से करें परहेज 

आजकल फैशन को महत्ता अधिक दी जाने लगी है और रीति-रिवाजों को कम. यदि मान्यतानुसार करवा चौथ के दिन पहनने वाले शुभ रंगों की बात की जाए तो लाल, गुलाबी, हरा, पीला और संतरी रंग के कपड़े पहनना इस दिन बेहद अच्छा माना जाता है. हालांकि, सफेद और काले कपड़ों से परहेज की सलाह दी जाती है. 

सरगी खाने का सही समय 

करवा चौथ के दिन सरगी (Sargi) खाने की परपंरा है. सास इस दिन अपनी बहू को सरगी देती हैं और बहू व्रत शुरू करने से पहले यह सरगी खाती है. सरगी में खासतौर से इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सरगी सूर्योदय होने से पहले ही खा ली जाए. सूर्योदय होने के बाद निर्जला व्रत रखना जरूरी होता है. 

Advertisement
वाणी पर संयम रखना 

व्रत रख रही महिलाओं को वाणी पर संयम और बड़े-बुजुर्गा का सम्मान ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्रत में यदि किसी के भी प्रति असम्मान की भावना मन में रखी जाए और गाली-गलौच की जाए तो मनोकामनाएं पूर्ण नहीं होती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Pooja Pal: पूजा पाल के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव, Amit Shah को लिखी चिट्ठी
Topics mentioned in this article