July में इस तारीख को पड़ रही है कामिका एकादशी,ये है मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Kamika Ekadashi Vrat : सावन में भगवान भोलेनाथ को खुश करने के साथ ही अगर आप भगवान विष्णु की कृपा भी पाना चाहते हैं, तो आने वाली कामिका एकादशी का व्रत जरूर करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कामिका एकादशी का व्रत करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, साफ-सुथरे कपड़े पहनें.

Kamika Ekadashi Date 2023: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व होता है. इस दिन देवी-देवताओं की पूजा अर्चना (Worship) करने के साथ ही व्रत (Fast) भी किया जाता है. इसी तरह सावन महीने (Sawan 2023) की कृष्ण पक्ष पर आने वाली एकादशी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. दरअसल, इस एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) कहते हैं.  कहा जाता है कि सावन में आने वाली कामिका एकादशी का व्रत करने से जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिल जाती है और पितरों की 7 पीढ़ियां भी तृप्त हो जाती हैं.

23 नवंबर को चातुर्मास होगा समाप्त, यहां जानिए इसके बाद विवाह और गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त

कामिका एकादशी तारीख और मुहूर्त  (Kamika Ekadashi Date And Muhurat)

इस साल सावन माह में कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 को रखा जाएगा. हालांकि, इसकी तिथि 12 जुलाई 2023 को शाम 5:59 से शुरू हो जाएगी, जो कि अगले दिन यानी कि 13 जुलाई शाम 6:24 पर समाप्त होगी. ये व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है, ऐसे में विष्णु जी की पूजा का समय 13 जुलाई 2023 को सुबह 5:32 से 7:16 तक होगा. इसके अलावा सुबह 10:43 से दोपहर 12:27 तक भी पूजा का मुहूर्त है. वहीं, व्रत पारण का समय 14 जुलाई 2023 को सुबह 5:32 से शुरू होकर 8:18 तक रहेगा. एकादशी का पारण द्वादशी खत्म होने से पहले कर लेना चाहिए, जो कि रात 7:07 पर खत्म होगी.

कैसे करें कामिका एकादशी व्रत (Kamika Ekadashi Vrat vidhi)

कामिका एकादशी का व्रत करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, साफ-सुथरे कपड़े पहने और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना करें. इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ को जलचढ़ा कर उनकी भी पूजा करें. कहा जाता है कि ये व्रत करने से मृत्यु के उपरांत यमराज के दर्शन नहीं होते हैं, ना ही नर्क के कष्ट भोगने पड़ते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Canada में गायब हुई Bathinda की बेटी! लाइट की वजह से फंसी Cancer Patient की जान!