कब है वैशाख की कालाष्टमी 20 या 21 अप्रैल, जानिए यहां पर सही तिथि और मुहूर्त

वैशाख माह में पड़ने वाली कालाष्टमी का व्रत किस तारीख को पड़ेगी, इसको लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है. कोई 20 तो कुछ 21 अप्रैल को मनाने की बात कर रहा है. ऐसे में इसकी सही तिथि क्या है आइए जानते हैं लेख में आगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस दिन आप जानवरों का खाना खिला सकते हैं. इससे काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Kala Ashtami 2025 date april 2025 :  हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी (Kala Ashtami 2025 shubh tithi april 2025) मनाई जाती है. इस दिन भोलेनाथ के रौद्र रूप काल भैरव (kal bhairav) की पूजा की जाती है. मान्यता है इनकी पूजा से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन भक्त विशेष रूप से भगवान भैरव के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे में वैशाख माह में पड़ने वाली कालाष्टमी का व्रत किस तारीख को पड़ेगी, इसको लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है. कोई 20 तो कुछ 21 अप्रैल को मनाने की बात कर रहा है. ऐसे में इसकी सही तिथि क्या है आइए जानते हैं लेख में आगे. 

Premanand Ji Maharaj से जानिए मन में आ रहे बुरे विचार को कैसे करें अच्छा, एकदम सरल है उपाय

कालाष्टमी कब है? When is Kalashtami?

हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल में आने वाली कालाष्टमी तिथि की शुरुआत 20 अप्रैल रात 7 बजकर 1 मिनट पर होगी और समापन 21 अप्रैल को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर. उदयातिथि के अनुसार वैशाख माह की कालाष्टमी 21 अप्रैल को मनाई जाएगी. 

Advertisement

कालाष्टमी को क्या करें - What to do on Kalashtami

  • इस दिन आप जानवरों का खाना खिला सकते हैं. इससे काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 
  • इस दिन गरीबों को अनाज का दान करें. इससे मन में आ रहे नकारात्मक विचार दूर होते हैं. 
  • इस दिन काल भैरव के मंत्रों का जाप करें. यह भूत-पिशाच के डर को दूर करता है.
  • कालाष्टमी के दिन मांसाहारी भोजन का सेवन न करें. इस दिन किसी से भी अनुचित व्यवहार न करें.  
  • इस दिन शिव पुराण का पाठ करें.
  • इस दिन शिव भक्ति भाव से शांति मिलती है. 
  • कालाष्टमी के दिन आपको काले कुत्ते को भोजन कराएं.
  • यह भैरव बाबा को प्रसन्न करने का खास तरीका है. 
  • इस दिन आप काल भैरव को गुड़, दही और हलवा का भोग अर्पित करें. 

कालाष्टमी पूजा मंत्र - Kalashtami Mantra

ॐ काल भैरवाय नमः..
ॐ क्रीं क्रीं कालभैरवाय फट..
ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नमः..

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla
Topics mentioned in this article