विज्ञापन

Premanand Ji Maharaj से जानिए मन में आ रहे बुरे विचार को कैसे करें अच्छा, एकदम सरल है उपाय

प्रेमानंद जी कहते हैं ईश्वर ही एकमात्र सहारा है, जो आपको मुश्किल घड़ी से निकाल सकता है. दूसरा और कोई विकल्प आपके पास नहीं है. 

Premanand Ji Maharaj से जानिए मन में आ रहे बुरे विचार को कैसे करें अच्छा, एकदम सरल है उपाय
प्रेमानंद जी कहते हैं कि बुरे विचार जब दिमाग में आए तो आप तनाव में न आएं.

Premanand Ji Maharaj motivational tips :  प्रेमानंद जी महाराज आज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने सत्संग के लिए प्रसिद्ध हैं. इनके सत्संग में शामिल होने दूर-दराज से लोग आते हैं. संत प्रेमानंद जी की जीवन को लेकर दृष्टि हर किसी को प्रभावित करती है. उनकी कही बातें आज लाखों लोगों को प्रभावित कर रही हैं. उनके सत्संग के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. प्रेमानंद जी महाराज आज के समय में अध्यात्म की एक ऐसी आवाज बन चुके हैं, जो सीधे दिल को छू जाती है. इनकी शरण में जो कोई भी आता है उसे सत्य और आध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. प्रेमानंज जी महाराज के फॉलोआर्स में युवाओं की तदाद ज्यादा है, जो अपने जीवन की उलझनों को उनके सामने रखते हैं, जिसका आसान शब्दों में महाराज जी समाधान बताते हैं. आपको बता दें मौजूदा समय में ज्यादातर लोग मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं. ऐसे में प्रेमानंद जी की वाणी दिमाग में चल रहे नकारात्मक विचार को सकारात्मकता में बदल सकती है. आइए प्रेमानंद जी महाराज से समझते हैं कैसे बुरे विचारों को मन में आने से रोका जा सकता है. 

मंगलवार को करें हनुमान तांडव स्तोत्र का पाठ, बजरंगबली की बरसेगी आप पर कृपा, यहां जानिए इसकी विधि और लाभ

कैसे करें नकारात्मक विचारों को सकारात्मक - how to turn negative thoughts into positive

  1. प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि प्रभु का नाम बहुत शक्तिशाली होता है. जब भी आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं प्रभु का स्मरण करें. इससे निगेटिव थॉट्स अपने आप दूर होने लगते हैं. इससे मन को शांति मिलती है. साथ ही आपको सुख की अनुभूति होती है. 
  2. इससे जीवन में घेरी हुई सभी समस्याएं अपने-आप छटने लगती हैं. यह सर्वोत्तम उपाय है. इससे दिमाग में आने वाले बुरे विचार अपने आप दूर होने लगते हैं. 
  3. वहीं, प्रेमानंद जी कहते हैं कि बुरे विचार जब दिमाग में आए तो आप तनाव में न आएं. इससे दिमाग अशांत हो सकता है. इसके अलावा जब भी दिमाग आपका खाली हो प्रभु का नाम जपें. इससे नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण पाना संभव होता है. 
  4. ईश्वर ही एकमात्र सहारा है, जो आपको मुश्किल घड़ी से निकाल सकता है. दूसरा और कोई विकल्प आपके पास नहीं है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: