पंडित से जानिए रिंग फिंगर में शहद लगाकर कौन सा मंत्र बोलने से आपसे लोग होंगे तुरंत प्रभावित

हम जिस उपाय के बारे में आपको बताने जा रहे हैं इसके बारे में एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष उपाध्याय ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है, तो बिना देर किए आइए जानते हैं....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
''ओम शुं शुक्राय नम:'' का 7 बार जाप करिए फिर इसके तुरंत बाद आपको अपने कंठ को छूना है.

Ring finger remedy : क्या आप भी चाहते हैं कि आपसे लोग प्रभावित हों और आपका पहला इंप्रेशन उनपर अच्छा पड़े तो हम यहां पर एक ऐसा ज्योतिषीय उपाय बता रहे हैं, जिसे आप करना शुरू कर देते हैं तो जिससे भी बात करेंगे उसपर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. हम जिस उपाय के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, इसके बारे में एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष उपाध्याय ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है, तो बिना देर किए आइए जानते हैं....

Astro expert ने बताया मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशि वालें करें ये उपाय, किस्मत जाएगी पलट!

किसी को प्रभावित करने के लिए क्या करें - what to do to impress someone

अपनी रिंग फिंगर में आपको शहद लगाकर उसे रगड़ते हुए - ''ओम शुं शुक्राय नम:'' का 7 बार जाप करिए फिर इसके तुरंत बाद आपको अपने कंठ को छूना है.

फिर आपको जिसको जो बोलना है बोलिए, उस पर आपकी वाणी का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह रेमेडी सामने वाले पर दिव्य और अद्भुत काम करेगी. 

Advertisement

इन मंत्रों का भी कर सकते हैं जाप - You can also chant these mantras

1- ‘क्क जूं सः माम्पालय पालय सः जूं क्क'

2- क्क घन्नघ मित्रामहः आरोहन्नुत्तरां दिवम्।
हृद्रोग मम् सूर्य हरि मांण् च नाश्यं'

3- देहि सौभाग्यमारोग्यं, देहि मे परमं सुखं।
रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि, द्विषो जहि।

4- क्लेशनाशक मंत्र
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥

5- ॐ हं हनुमते नम:।

6- ॐ नमो नारायण।
या श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि।

7- ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।

Advertisement

8- ऊं नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

9- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिंपुष्टिवर्द्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धानान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।

10- ॐ भृगुराजाय विद्महे दिव्य देहाय धीमहि तन्नो शुक्र प्रचोदयात्।।

11 - ऊँ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम
सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम ।।

12- ऊँ अन्नात्परिस्रुतो रसं ब्रह्मणा व्यपिबत क्षत्रं पय: सेमं प्रजापति:।

आप पंडित जी द्वार बताए शुक्र बीज मंत्र के अलावा इन 12 मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. इसस न सिर्फ आपकी वाणी में मधुरता आएगी बल्कि आपका शारीरिक और मानसिक कष्ट भी कम होगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: जिनके सफ़ाए से बस्तर में टूट जाएगी नक्सलवाद की कमर | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article