Hariyali teej 2022 : इन शुभ संदेशों के साथ दें हरियाली तीज की बधाई, यहां से लीजिए आइडिया

Teej wishes 2022 : कोई भी व्रत या त्योहार हो लोग शुभकामना संदेश जरूर भेजते हैं एक दूसरे को. ऐसे में हम यहां पर आपको कुछ व्हाटसअप संदेश के आइडिया भेज रहे हैं जिसे भेजकर सुहाग के सबसे बड़े त्योहार की बधाई दे सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Teej wishes : हरियाली तीज का त्योहार है, घेवर की बहार है पेड़ों पर पड़े हैं झूले, दिलों में सब के प्यार है.

Hariyali teej wishes 2022 : महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार हरियाली तीज आज देश में मनाया जा रहा है. आज सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. शाम को शुभ मुहूर्त (shubh muhurat teej) में शिव पार्वती (shiv Parvati) की पूजा अर्चना करने के बाद महिलाएं पानी पीकर इस व्रत को खोलेंगी. यह व्रत ना सिर्फ विवाहित औरतें बल्कि कुंआरी लड़कियां भी करती हैं. लड़कियां यह उपवास करके भोलेनाथ की तरह पति पाने की मनोकामना करती हैं. इस दिन स्त्रियां सोलह सिंगार करके पूरे तन मन से शिव गौरी की आराधना करती हैं. कोई भी व्रत या त्योहार हो लोग शुभकामना संदेश जरूर भेजते हैं एक दूसरे को. ऐसे में हम यहां पर आपको कुछ व्हाटसअप संदेश के आइडिया भेज रहे हैं जिससे सुहाग के सबसे बड़े त्योहार की बधाई दे सकती हैं.

Hariyali Teej में साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल करें ट्राई, लगेंगी बेहद स्टाइलिश

तीज में इन कोट्स के साथ दें शुभकामनाएं

हरियाली तीज का त्योहार है, घेवर की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले, दिलों में सब के प्यार है

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

2- मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज

हरियाली तीज 2022 की बधाई. 

3-बारिश की बूंदें इस सावन में,

फैलाए चारों ओर हरियाली

ये तीज का त्योहार ले जाए

हर कर आपकी सब परेशानी

हरियाली तीज की बधाई औ ढेर सारी शुभकामनाएं

4-झूम उठते हैं दिल सभी के,
हरियाली तीज गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से…

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

5-शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

6- हाथों की मेंहदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है,
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है

बारिश की बूंदें सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली
हरियाली तीज का त्यौहार लाए वैवाहिक जीवन में खुशहाली

सावन का महीना आया, बागों में भवरे खिल गए हैं
जिन सखियों से कभी हम बिछड़े थे, झूले के बहाने मिल गए हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG