यहां जानिए Hanuman Jayanti की पूजन सामग्री और बेस्ट हनुमान जयंती के शुभकामना संदेश

Pujan samgri in hanuman puja : पूजन सामग्री में किन चीजों को शामिल करें इसके बारे में पता होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं सामग्री और हनुमान जयंती की बेस्ट विशेज के बारे में ताकि आप रिश्तेदारों को अच्छे संदेश भेज सकें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Wishes : सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना- हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

Hanuman Jayanti wishes : इस साल हनुमान जयंती कल यानी 06 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन सच्चे मन से इनकी पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में आप उनके आशीर्वाद से वंचित ना रह जाएं इसके लिए आप उनके पूजन सामग्री में किन चीजों को शामिल करें इसके बारे में पता होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं सामग्री और हनुमान जयंती के बेस्ट विशेज के बारे में ताकि आप रिश्तेदारों को अच्छे संदेश भेज सकें.

Hanuman Jayanti की डेट को लेकर आप भी हैं कंफ्यूज तो यहां जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त

हनुमान जयंती पूजन सामग्री

पूजा की चौकी, लाल कपड़ा, लाल लंगोट, पंचामृत, जल कलश, जनेऊ, सिंदूर, चमेली का तेल, गंगाजल, अक्षत, चंदन, गुलाब के फूलों की माला, इत्र, भुने चने, गुड़, नारियल, केला, चूरमा, बनारसी पान का बीड़ा, दीपक, धूप, अगरबत्ती, कपूर, सरसों का तेल, घी, तुलसी पत्र शामिल करें. 

हनुमान जयंती के विशेज

1-सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

2- बस नाम लेते रहो राम का

साथ मिलता रहेगा हनुमान का बजरंग बली की जय

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

3-जिनके मन में है श्रीराम

जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,

जय श्रीराम जय हनुमान!

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

4- भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासे रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं.

5- जय हनुमान ज्ञान गुण सागर

जय कपीश टिहू लोक उजागर

राम दूत अतुलित बाल धमा

अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा

जय श्री राम जय श्री हनुमान

हनुमान जयंती की शुभकामना.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मुंबई: अब जामा मस्जिद में जाकर मुस्लिम महिलाएं पढ़ सकेंगी नमाज़

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News