November Festivals 2023: करवा चौथ से लेकर दीवाली और भैया दूज इस दिन हैं नवंबर में, देखिए सभी त्योहारों की लिस्ट

Festivals In November: नवंबर के महीने में साल के कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. देखिए सभी व्रत और त्योहारों की सूची यहां पर. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
All Festivals Date In November: इस महीने पड़ रहे हैं कई व्रत-त्योहार. 

November Festivals: हिंदू कैलेंडर के अनुसार 29 अक्टूबर से कार्तिक मास की शुरूआत हो चुकी है. कार्तिक मास में अनेक व्रत और त्योहार पड़ते हैं. इस महीने की शुरूआत ही करवाचौथ से हो रही है और महीने के अंत तक दीवाली, भाई दूज, प्रदोष व्रत, एकादशी, छठ पूजा (Chhath Puja) और तुलसी विवाह आदि पर्व और व्रत पड़ रहे हैं. इस महीने में सबसे अधिक व्रत आदि पड़ते हैं जिस चलते इस माह को धार्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है. यहां देखिए किस तारीख पर कौनसा त्योहार मनाया जाएगा. 

नवंबर 2023 में पड़ने वाले त्योहार | Festivals In November 2023

करवा चौथ 

नवंबर महीने की शुरूआत करवा चौथ से हो रही है. इस साल 1 नवंबर, बुधवार के दिन करवा चौथ पड़ रहा है. करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. 

गोपाष्टमी, अहोई अष्टमी

5 नवंबर, रविवार के दिन गोपाष्टमी और अहोई अष्टमी मनाए जा रहे हैं. गोपाष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती है. अहोई अष्टमी पर महिलाएं संतान के लिए व्रत रखती हैं. 

Advertisement
रंभा एकादशी 

9 नवबंर, गुरुवार के दिन रंभा एकादशी मनाई जा रही है. कार्तिक मास में पड़ने वाली एकादशी को रंभा एकादशी कहा जाता है. 

Advertisement
धनतेरस और प्रदोष व्रत 

10 नवंबर, शुक्रवार के दिन इस साल धनतेरस मनाया जाएगा. धनतेरस पर धातू की वस्तुएं घर लाना शुभ माना जाता है. वहीं, शुक्रवार के दिन पड़ने के चलते इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत रखा जाएगा. 

Advertisement
दीवाली 

12 नवंबर, रविवार के दिन इस साल दीपावली मनाई जा रही है. दीवाली (Diwali) दीपों का त्योहार है और इस दिन मान्यतानुसार सभी दीप जलाकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. 

Advertisement
सोमवती अमावस्या 

13 नवंबर, सोमवार के दिन सोमवती अमावस्या मनाई जा रही है. पितरों के पूजन, दान और स्नान के लिए अमावस्या का विशेष महत्व है. 

गोवर्धन पूजा

गोवर्धन पूजा इस साल 14 नवंबर, मंगलवार के दिन होगी. इस दिन गोबर से भगवान की प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती है.

कार्तिक विनायक चतुर्थी 

16 नवंबर, गुरुवार के दिन कार्तिक विनायक चतुर्थी है. इस दिन मान्यतानुसार भगवान गणेश की पूजा की जाती है. 

नहाय खाय, खरना, छठ पूजा

छठ का पर्व इस साल 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक रहने वाला है. नहाय खाय 17 नवंबर, खरना 18 नवंबर और छठ पूजा का प्रथम और दूसरा दिन 19 और 20 नवंबर को पड़ रहे हैं. 

अक्षय नवमी 

21 नवंबर, मंगलवार के दिन अक्षय नवमी की पूजा की जाएगी. इस दिन आंवले की पूजा का खास महत्व होता है. 

देवोत्थान एकादशी

23 नंवबर, गुरुवार के दिन देवोत्थान एकादशी पड़ रही है. हर माह 2 एकादशी (Ekadashi) पड़ती हैं. नवंबर माह की दूसरी एकादशी देवोत्थान एकादशी है. इस दिन श्रीहरि की पूजा की जाती है.

तुलसी विवाह और प्रदोष व्रत 

24 नवंबर के दिन तुलसी विवाह और महीने का दूसरा प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं. तुलसी विवाह में तुलसी की पूजा की जाती है और प्रदोष व्रत में महादेव का पूजन होता है. 

अन्य व्रत 

बैकुंठ चतुर्दशी इस साल 25 नवंबर, शनिवार के दिन मनाई जाएगी. मणिकर्णिका स्नान 26 नवंबर रविवार के दिन पड़ रहा है. कार्तिक पूर्णिमा और पुष्कर स्नान इस साल 27 नवंबर, सोमवार के दिन हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Punjab ने Lucknow को 8 विकेट से हराया | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article